Categories: बाजार

लौटी एनएफओ की बहार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:42 PM IST

शेयर बाजार में कुछ स्थिरता के लक्षण दिखते ही पिछले दो महीने ठंडे पड़े रहने के बाद न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) अब फिर हरकत में आ गए हैं।


पिछले साल ढेर सारे एनएफओ बाजार में उतारे गए थे और निवेशकों को इन फंडों ने खूब लुभाया भी। अब बाजार की हालत में कुछ सुधार को देखते हुए ये नए फंड अब अपने नए प्रोडक्ट बाजार में उतार रहे हैं।


चार एनएफओ ने अपने नए प्रोडक्ट बाजार में उतार दिए हैं, सुंदरम बीएनपी परिबास म्युचुअल फंड ने हाल ही में अपना फाइनेंशियल ऑपर्चुनिटीज ऐंड एंटरटेनमेंट ऑपर्चुनिटीज फंड बाजार में उतारा है,  एआईजी इंवेस्टमेंट्स ने वर्ल्ड ग्लोबल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने फोकस्ड इक्विटी फंड बाजार में उतारा है।


कई और नए फंड भी बाजार में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।  यूटीआई म्युचुअल फंड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जयदीप भट्टाचार्या के मुताबिक बजार के बदलते हालात को देखते हुए ही एनएफओ फिर सक्रिय हुए हैं।


कंपनियों के नतीजे अच्छे रहे हैं जो इस बात का संकेत हैं कि फंडामेंटल्स में कोई गड़बडी नहीं है। ये कुछ डीकपलिंग के भी संकेत देते हैं। वैल्युएशंस खासे आकर्षक हैं और बाजार में लिक्विडिटी वापस आ गई है, साथ ही निवेशकों और फंड हाउसों का भरोसा भी बढ़ा है। यूटीआई चार नए एनएफओ लांच करने की तैयारी  कर रहा है।


बाजार में इससे पहले आए कुछ एनएफओ को अच्छा रेस्पांस नहीं मिला था लिहाजा ये फंड जरूरत भर का पैसा नहीं जुटा सके। मार्गन स्टेन्ली के एसीई फंड ने अपने एनएफओ से 70 करोड़ ही जुटाए, इसके अलावा मिरे असेट के इंडिया ऑपर्चुनिटीज फंड ने अपने एनएफओ से कुल 140 करोड़ रुपए ही जुटाए। बजाज कैपिटल के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर और डायरेक्टर अनिल चोपडा के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में कोई बड़ी गिरावट नहीं देखी गई है।


एनालिस्ट कह रहे हैं कि बाजार बाटम आउट हो चुका है जिससे एनएफओं में फिर से रुचि जगी है। हालांकि इन नए एनएफओ को भी वैसा रेस्पांस नही मिल पाएगा जैसा कि नवंबर-दिसंबर में मिला था। नवंबर-दिसंबर में आए कुछ अच्छे और सफल एनएफओ भी इस समय अपने अंकित मूल्य के नीचे कारोबार कर रहे हैं।

First Published : April 24, 2008 | 10:58 PM IST