बाजार

Stock Split के बाद Naukri.com की पैरेंट कंपनी ने दिया पहला डिविडेंड, रिकॉर्ड और पेमेंट डेट भी हो गई फिक्स

यह डिविडेंड कंपनी की 30वीं सालाना जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद मिलेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 28, 2025 | 10:00 AM IST

Naukri.com की पैरेंट कंपनी Info edge (इंडिया) लिमिटेड ने अपने Q4 FY2025 के नतीजों के साथ पहली बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड कंपनी के हाल ही में हुए शेयर स्प्लिट के बाद घोषित किया गया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को Rs 3.60 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी के हर शेयर की फेस वैल्यू Rs 2 है। यह डिविडेंड कंपनी की 30वीं सालाना जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद मिलेगा। डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है। जो भी शेयरधारक इस तारीख तक शेयर के मालिक होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे। डिविडेंड भुगतान की शुरुआत 2 सितंबर 2025 से होगी।

शेयर स्प्लिट का मतलब क्या है?

इस महीने की शुरुआत में Info edge ने अपने शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये कर दी। यानी हर एक पुराने 10 रुपये वाले शेयर के बदले 5 नए 2 रुपये वाले शेयर मिलेंगे। इसे शेयर स्प्लिट कहते हैं।

Also Read: रेलवे की इस कंपनी पर सबकी नजरें, आज मिल सकता है साल का फइनल डिविडेंड

Info edge के Q4 FY25 के नतीजे

Info edge का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में पिछले तिमाही की तुलना में 83% बढ़कर Rs 463 करोड़ हो गया। इस लाभ में Rs 25.5 करोड़ का खास फायदा भी शामिल है। कंपनी की कुल कमाई भी बढ़कर Rs 750 करोड़ हुई, जो पिछले तीन महीनों में Rs 722 करोड़ थी। तिमाही का EBITDA Rs 248 करोड़ रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 33.1% था।

इसी बीच, मंगलवार को नौकरी के शेयर मंगलवार को 0.82% की गिरावट के साथ 1442.65 रुपये पर बंद हुए।

First Published : May 28, 2025 | 10:00 AM IST