Upcoming NFO: अगर आप भी म्युचुअल फंड्स की नई स्कीम में पैसा लगाते हैं तो आने वाले सप्ताह आपके लिए निवेश के कई बेहतरीन अवसर लेकर आ रहा है। 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच बाजार में तीन नए फंड लॉन्च होने जा रहे हैं। इन 3 NFOs में से दो फंड तो आदित्य बिड़ला सन लाइफ के हैं। यह फंड हाउस मोमेट और क्वालिटी फैक्टर पर आधारित दो इंडेक्स — ABSL BSE 500 Momentum 50 Index Fund और ABSL BSE 500 Quality 50 Index Fund लॉन्च करेगा। वहीं, तीसरा NFO मोतीलाल ओसवाल सर्विसेज अपॉर्चुनिटी फंड है। निवेशक 8 अगस्त तक इन नई स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ बीएसई 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी फ्लेकसी कैप फंड है। यह फंड 21 जुलाई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 4 अगस्त 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 15 दिनों के भीतर रिडेम्पशन पर 0.1% का शुल्क लगेगा। प्रिया श्रीधर इस स्कीम की फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE 500 Momentum 50 TRI है।
यह योजना बीएसई 500 मोमेंटम 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स जैसे रिटर्न देने का लक्ष्य रखती है । हालांकि, ट्रैकिंग एरर की वजह से इसमें थोड़ा फर्क हो सकता है।
Also Read: Mutual Fund ने जून में की ₹44,900 करोड़ की जोरदार खरीदारी, मिडकैप शेयरों पर लगाया सबसे ज्यादा दांव
आदित्य बिड़ला सन लाइफ बीएसई 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी फ्लेकसी कैप फंड है। यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 21 जुलाई 2025 से खुलेगा। निवेशक 4 अगस्त 2025 तक इस स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। इस फंड में मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू किया जा सकता है। इस फंड का बेंचमार्क BSE 500 Quality 50 TRI इंडेक्स हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 15 दिनों के भीतर रिडेम्पशन पर 0.1% का शुल्क लगेगा। प्रिया श्रीधर ही इस स्कीम की भी फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम की कैटेगरी में रखा गया है।
मोतीलाल ओसवाल सर्विसेज अपॉर्चुनिटी फंड एक ओपन एंडेड सेक्टोरल/ थीमैटिक फंड है। यह फंड 25 जुलाई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 अगस्त 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि इस स्कीम से पैसा निकालने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। अजय खंडेलवाल इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE 500 Momentum 50 TRI है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)