म्युचुअल फंड

Groww MF के दो नए NFO लॉन्च, सिर्फ ₹500 से भरें पोर्टफोलियों में चांदी की चमक!

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए Groww Silver ETF पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी फॉलो करेगी।

Published by
अंशु   
Last Updated- May 02, 2025 | 9:57 AM IST

NFO Alert: शेयर बाजार में जारी उठा-पटक और दुनियाभर में छाये अनिश्चितता के बादलों के बीच चांदी (Silver) ने निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। अगर आप भी म्युचुअल फंड की नई स्कीम्स में निवेश के जरिये चांदी की चमक का लाभ उठाने चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। ग्रो म्युचुअल फंड (Groww Mutual Fund) ने दो नए सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Silver ETF) लॉन्च किया है। पहली स्कीम का नाम Groww Silver ETF और और दूसरी स्कीम का नाम Groww Silver ETF FOF है। दोनों NFO 2 मई 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए है। निवेशक 16 मई 2025 तक इन न्यू स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।

Groww NFO: ₹500 शुरू कर सकते हैं निवेश

Groww Silver ETF एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है जो फिजिकल चांदी (Physical Silver) की घरेलू कीमतों को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। ग्रो म्युचुअल फंड के इस NFO में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड हैं।

Also read: BFSI Funds हैं लंबी रेस के घोड़े; कम वैल्यूएशन, बेहतर रिटर्न से बढ़ी निवेशकों की दिलचस्पी

वहीं, Groww Silver ETF FoF एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जो Groww Silver ETF की यूनिट्स में निवेश करेगी। ग्रो के इस NFO में भी निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में लॉक इन पीरियड नहीं है मगर निवेशकों को एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखने की जरूरत है।

एग्जिट लोड: यदि आवंटन तिथि से 30 दिन के भीतर रिडेम्पशन किया जाता है, तो लागू एनएवी (NAV) का 1% शुल्क लगेगा। यदि निवेशक 30 दिन के बाद अपना पैसा निकालते हैं तो उनसे कोई एग्जिट लोड फीस नहीं लिया जाएगा।

Groww NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए Groww Silver ETF पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी फॉलो करेगी। यह NFO चांदी की घरेलू कीमत को ट्रैक करेगी। यह स्कीम अपनी कुल संपत्ति का कम से कम 95% हिस्सा चांदी या चांदी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगी। वहीं, यह स्कीम अपनी कुल संपत्ति का अधिकतम 5% हिस्सा डेट या मनी मार्केट सिक्योरिटीज में रख सकती है। वहीं, Groww Silver ETF FoF ग्रो सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश करेगा।

Also read: Largecap funds ने 2 साल के SIP रिटर्न्स में स्मॉलकैप फंड्स को पीछे छोड़ा, एक्सपर्ट्स से जानें आगे क्या करें

Groww NFO: किसे करन चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह दोनों स्कीम्स उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। इसके साथ ही, चांदी में निवेश कर इसकी संभावित ग्रोथ का फायदा उठाना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है। विल्फ्रेड पीटर गोंसाल्वेस दोनों NFO के फंड मैनेजर हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 2, 2025 | 9:56 AM IST