म्युचुअल फंड

पटरी पर लौट रहा Mutual Fund Returns, मार्च में 39% इक्विटी फंड्स ने दिया Benchmark से बेहतर रिटर्न

Mutual Funds Return: मार्च 2025 में लार्ज कैप फंड्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इस कैटेगरी की 71.88% स्कीमों ने अपने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया।

Published by
अंशु   
Last Updated- May 01, 2025 | 12:05 PM IST

Mutual Funds Return: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रंप टैरिफ के चलते दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चचितता के बादल छाये हुए हैं। इस बीच, भारत में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री के हालात बदलते हुए नजर आ रहे हैं। PL वेल्थ मैनेजमेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, म्युचुअल फंड बाजार में अब रिकवरी देखने को मिल रही है। यह रिकवरी इतनी शानदार है कि लगभग 39% इक्विटी म्‍युचुअल फंड ने रिटर्न देने के मामले में अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया है। जबकि पिछले कुछ महीनों में लगभग सभी म्युचुअल फंड स्कीम का शॉर्ट टर्म रिटर्न निगेटिव में था।

39% इक्विटी फंड ने बेंचमार्क से दिया ज्यादा रिटर्न

PL कैपिटल की वेल्थ मैनेजमेंट आर्म, PL वेल्थ मैनेजमेंट ने म्युचुअल फंड्स की परफॉर्मेंस का एनालिसिस किया। अपनी रिपोर्ट में इसने बताया कि सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स को छोड़कर इक्विटी म्युचुअल फंड्स का AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) फरवरी 2025 में ₹23,12,571 करोड़ से बढ़कर मार्च 2025 में ₹24,90,218 करोड़ हो गया। यह 7.68% की हल्की बढ़त दर्शाता है।

PL वेल्थ मैनेजमेंट ने बताया कि इस एनालिसिस में 298 ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स को शामिल किया गया, जिनमें से 38.64% फंड्स ने मार्च 2025 में अपने-अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ा। कुल मिलाकर, इस अवधि में 114 फंड्स ने रिटर्न देने के मामले में अपने बेंचमार्क को पछाड़ दिया।

Also read: Multi Asset Funds को मार्च 2025 में मिला सबसे ज्यादा निवेश, डेट फंड्स से ₹1.10 लाख करोड़ की भारी निकासी

लार्ज कैप फंड्स बना टॉप परफॉर्मर

मार्च 2025 में लार्ज कैप फंड्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इस कैटेगरी की 71.88% स्कीमों ने अपने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया। इसके बाद लार्ज एंड मिड कैप फंड्स का नंबर रहा, जिनमें 58.06% स्कीमों ने बेंचमार्क को पछाड़ा। मिड कैप फंड्स में यह आंकड़ा 51.72% रहा। स्मॉल कैप फंड्स ने सबसे कमजोर प्रदर्शन किया। इस कैटेगरी में सिर्फ 10% स्कीमों ने ही अपने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया।

किस फंड कैटेगरी का कैसा रहा प्रदर्शन?

 

Category

Benchmark

Number of Schemes

Number of schemes that Outperformed

Scheme Outperformance (%)

Large Cap funds

NIFTY 50 TRI

33

23

71.88%

Large & Mid Cap Funds

NIFTY LargeMidcap 250 – TRI

31

18

58.06%

Multi Cap Funds

Nifty500 Multicap 50:25:25 – TRI

30

7

23.33%

Flexi Cap Fund

NIFTY 500 – TRI

39

14

35.90%

Mid Cap Funds

Nifty Midcap 150 – TRI

30

15

51.72%

Small Cap Funds

Nifty Smallcap 250 – TRI

30

3

10.00%

Focused Funds

NIFTY 500 – TRI

28

9

32.14%

Value Contra Div. Yield Funds

NIFTY 500 – TRI

34

9

27.27%

Equity Linked Savings Schemes

NIFTY 500 – TRI

43

16

37.21%

Total

298

114

38.64%

Source: Ace MF

Also read: Mutual Fund में खर्च बढ़ा, रिटर्न घटा? घबराएं नहीं, एक्सपर्ट्स से समझें आगे क्या करना चाहिए

SIP निवेशकों के लिए भरोसेमंद विकल्प

हालांकि शॉर्ट टर्म में फंड परफॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) ने लगातार अच्छा रिटर्न देना जारी रखा। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 3 वर्षों में टॉप-क्वार्टाइल इक्विटी फंड्स में SIP करने पर औसतन सालाना 12% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। यह एक बार फिर साबित करता है कि अनुशासित और लंबी अवधि का निवेश फायदेमंद होता है। रिपोर्ट में निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे अपने SIP निवेश को जारी रखें और निवेश का लॉन्ग टर्म नजरिया बनाए रखें।

First Published : May 1, 2025 | 12:00 PM IST