म्युचुअल फंड

Capitalmind को मिला सेबी से Mutual Fund चलाने का लाइसेंस, जल्द लॉन्च करेगी इक्विटी स्कीम्स

कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री ऐसे समय में हुई है जब म्युचुअल फंड इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। इंडस्ट्री का AUM ₹65 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 15, 2025 | 7:39 AM IST

कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज (Capitalmind Financial Services) को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी अब ‘Capitalmind Mutual Fund’ के नाम से म्युचुअल फंड बिजनेस शुरू करेगी। कंपनी ने सोमवार (14 अप्रैल) को जानकारी दी कि वह आने वाले महीनों में अपनी पहली एक्टिव इक्विटी म्युचुअल फंड स्कीम्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। भविष्य में कंपनी का इरादा डेट, हाइब्रिड और मल्टी-एसेट फंड्स जैसे निवेश विकल्पों को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का है।

PMS और AIF में ₹2,000 करोड़ का मैनेजमेंट

कंपनी वर्तमान में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) और अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIF) के 1,400 से ज्यादा ग्राहकों के लिए ₹2,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को मैनेज कर रही है। हाल ही में स्थापित Capitalmind Asset Management ने कहा है कि उसके म्युचुअल फंड प्रोडक्ट मजबूत क्वांटिटेटिव रिसर्च, अनुशासित प्रक्रियाओं, सख्त रिस्क मैनेजमेंट और पारदर्शी निवेशक संवाद पर आधारित होंगे।

Capitalmind MF हमारे मिशन का अगला कदम

कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज के फाउंडर और सीईओ दीपक शेनॉय ने एक बयान में कहा, “सेबी से अंतिम मंजूरी मिलना हमारे लिए एक अहम मोड़ है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि हम निवेशकों को प्राथमिकता देने वाले, पारदर्शी और डेटा-आधारित दृष्टिकोण को आम निवेशकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने वर्षों से अनुशासित रणनीतियों के माध्यम से निवेश को सरल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। अब Capitalmind Mutual Fund की शुरुआत हमारे मिशन का स्वाभाविक विस्तार है, जिससे हम लाखों भारतीयों को नियम-आधारित और सुलभ निवेश उत्पादों के जरिए उनके वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम बना सकेंगे।”

Also read: FY25 में Mutual Fund AUM 25% बढ़ा, Nippon-ICICI Pru टॉप पर, Motilal Oswal ने की डबल ग्रोथ

20,000 से ज्यादा निवेशकों को अब तक दी सेवा

कंपनी ने यह भी बताया कि उसके पास एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और व्यापक पहुंच है। PMS और AIF ग्राहकों के अलावा, उसने अपनी रिसर्च प्लेटफॉर्म Capitalmind Premium के माध्यम से 20,000 से ज्यादा निवेशकों को सेवाएं दी हैं, जिससे वह इस नए म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री ऐसे समय में हुई है जब म्युचुअल फंड इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹65 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है और यह 5.3 करोड़ से ज्यादा यूनिक निवेशकों को सेवाएं दे रही है।

First Published : April 15, 2025 | 7:39 AM IST