म्युचुअल फंड

3 फंड्स, 1 विजन: GIFT सिटी में Bandhan AMC की एंट्री, विदेशी निवेशकों को मिलेगा भारत में निवेश का मौका

इन फंड्स के जरिए विदेशी नागरिक, अनिवासी भारतीय (NRI), पेंशन फंड, फैमिली ऑफिस, सरकारी संस्थान और कॉर्पोरेट निवेशक भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी में निवेश कर सकेंगे।

Published by
अंशु   
Last Updated- May 06, 2025 | 3:29 PM IST

Bandhan AMC Commences GIFT City Operations: बंधन एएमसी ने गिफ्ट सिटी (GIFT City) में अपना ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की है और इसके साथ ही भारत पर फोक्स्ड तीन नए फंड लॉन्च किए हैं। ये फंड अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने का अवसर देंगे। GIFT सिटी स्थित IFSC ब्रांच के जरिए लॉन्च किए गए इन फंड्स में बंधन इंडिया लार्ज एंड मिड-कैप फंड, बंधन इंडिया स्मॉल कैप फंड और एक अन्य डेट स्कीम शामिल हैं। इन फंड्स के जरिए विदेशी नागरिक, अनिवासी भारतीय (NRI), पेंशन फंड, फैमिली ऑफिस, सरकारी संस्थान और कॉर्पोरेट निवेशक भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी में निवेश कर सकेंगे।

Bandhan India Large and Mid-Cap Fund

बंधन इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड (IFSC) एक फीडर फंड है जो बंधन एएमसी के अन्य मुख्य इक्विटी फंड में निवेश करेगा। यह फंड बंधन म्युचुअल फंड (BMF) की एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसे 9 अगस्त 2005 को लॉन्च किया गया था और 28 जनवरी 2023 से इसका मैनजमेंट बंधन एएमसी के हेड-इक्विटी मनीष गुनवानी द्वारा किया जा रहा है।

यह फंड उन सेक्टर्स में हाई ग्रोथ और क्वालिटी वाले स्टॉक्स में निवेश करने का लक्ष्य रखता है, जो मध्यम अवधि में सामान्य GDP ग्रोथ से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसका पोर्टफोलियो थीमैटिक, साइक्लिकल और वैल्यू स्टॉक्स के बैलेंस पर आधारित होता है। 30 अप्रैल 2025 तक इस फंड का AUM लगभग 99.5 करोड़ डॉलर था।

Also read: इस Pharma Fund ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, हर साल 19% मिला SIP रिटर्न; चेक करें फंड की पूरी डीटेल 

Bandhan India Small Cap Fund

बंधन इंडिया स्मॉल कैप फंड (IFSC) एक फीडर फंड है जो बंधन स्मॉल कैप फंड में निवेश करेगा। यह बंधन म्युचुअल फंड (BMF) की एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसे 25 फरवरी 2020 को लॉन्च किया गया था और 28 जनवरी 2023 से इसका मैनजमेंट बंधन एएमसी के हेड–इक्विटी मनीष गुनवानी द्वारा किया जा रहा है।

यह फंड लिक्विडिटी और फंडामेंटल रिस्क को कंट्रोल करने के लिए कई अलग-अलग सेक्टरों में निवेश करता है। 30 अप्रैल 2025 तक इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1.21 अरब डॉलर था।

Bandhan India Government Securities Fund

फंड हाउस के मुताबिक, जो निवेशक सुरक्षित लेकिन बेहतर रिटर्न देने वाले फिक्स्ड इनकम फंड की तलाश में हैं, उनके लिए बंधन इंडिया गवर्नमेंट सिक्योरिटीज फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फंड टैक्स बचत की चाह रखने वाले निवेशकों को भी एक बेहतर अवसर देता है।

बंधन इंडिया गवर्नमेंट सिक्योरिटीज फंड (IFSC) एक फीडर फंड है। यह फंड बंधन गवर्नमेंट सिक्योरिटीज फंड – इनवेस्टमेंट प्लान में निवेश करेगा। यह एक डेट स्कीम है, जिसे 9 मार्च 2002 को लॉन्च किया गया था। 15 अक्टूबर 2010 से इसका मैनेजमेंट बंधन एएमसी में फिक्स्ड इनकम के प्रमुख सुयश चौधरी कर रहे हैं। 30 अप्रैल 2025 तक इस फंड का कुल AUM करीब 36.76 करोड़ डॉलर था।

Also read: Tata का नया ‘फंड ऑफ फंड’ वाला NFO आज से ओपन; ₹5,000 से सब्सक्रिप्शन शुरू; कम जोखिम में बेहतर रिटर्न का मौका

विदेशी निवेशकों को मिलेगा भारत में निवेश का मौका

बंधन एएमसी के सीईओ विशाल कपूर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में लॉन्ग टर्म निवेशकों की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है। घरेलू निवेशक अब वेल्थ क्रिएशन और सुरक्षा के लिए म्युचुअल फंड को प्राथमिकता दे रहे हैं। GIFT सिटी में हमारे तीन इंडिया फोकस्ड फंड्स के लॉन्च के साथ अब अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को भी भारत की विकास यात्रा में शामिल होने का एक नया मौका मिला है, जो अब तक इससे दूर थे या इसमें भाग नहीं ले पाए थे। वे अब यह तय कर सकते हैं कि वे भारत के हाई ग्रोथ वाले इक्विटी बाजार में निवेश करना चाहते हैं या सरकार समर्थित सुरक्षित सिक्योरिटीज में।

First Published : May 6, 2025 | 3:29 PM IST