म्युचुअल फंड

ऐंजल वन एमएफ का पैसिव खंड पर जोर

पैसिव क्षेत्र में कई कंपनियां सक्रियता के साथ काम कर रही हैं, लेकिन उसके पास विशिष्ट होने का अवसर है।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- December 24, 2024 | 10:21 PM IST

तेजी से बढ़ते परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग में हाल में प्रवेश करने वाला ऐंजल वन म्युचुअल फंड सिर्फ पैसिव योजनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। ऐंजल वन फंड का कहना है कि पैसिव क्षेत्र में कई कंपनियां सक्रियता के साथ काम कर रही हैं, लेकिन उसके पास विशिष्ट होने का अवसर है।

कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी हेमेन भाटिया के अनुसार यह फंड हाउस दूसरों की तरह सिर्फ सीधे वितरण तरीके पर ध्यान केंद्रित नहीं करेगा, बल्कि व्यक्तिगत वितरण चैनल का भी पूरा लाभ उठाएगा। डायरेक्ट प्लान ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्मों, पंजीकृत निवेश सलाहकारों (आरआईए) और परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) की वेबसाइट के माध्यम से खरीदे जाते हैं। रेग्युलर प्लान डायरेक्ट प्लान की तुलना में महंगे होते हैं क्योंकि इनमें वितरक को कमीशन मिलता है और इन्हें ज्यादातर बैंक और व्यक्तिगत वितरक बेचते हैं।

अभी तक पैसिव फंड योजनाओं की बिक्री काफी हद तक डायरेक्ट माध्यमों तक सीमित है क्योंकि रेग्युलर प्लान के वितरक बेहतर कमीशन ढांचे के कारण ऐक्टिव फंडों को पसंद करते हैं। निप्पॉन इंडिया एएमसी में ईटीएफ प्रमुख रह चुके भाटिया का कहना है कि उद्योग ने पैसिव योजनाओं को बेचने के लिए रेग्युलन वितरण चौनल का प्रभावी तरीके से उपयोग नहीं किया है।

फंड हाउस ने निप्पॉन इंडिया एएमसी के दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपने साथ जोड़ा है। मेहुल दामा को मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) और समीर देसाई को मुख्य बिजनेस ऑफीसर (सीबीओ) के तौर पर शामिल किया गया है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई गुना बढ़े पैसिव फंड क्षेत्र को कोविड के बाद प्रतिस्पर्धी दबाव का सामना करना पड़ा है। 11 लाख करोड़ रुपये के बाजार सेगमेंट ने हाल के वर्षों में फंड प्रबंधन के शुल्क में बड़ी गिरावट देखी है।

उन्होंने कहा, ‘कीमतों पर प्रतिस्पर्धा करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य नहीं है। हमारा लक्ष्य पैसिव निवेश के लाभ, निवेशकों के लिए इसका मूल्य और विविधीकृत पोर्टफोलियो में इसके महत्व को उजागर करना है।’ भाटिया के अनुसार घटता मार्जिन फंड हाउस के लिए बड़ी चिंता की बात नहीं है क्योंकि वे ऐक्टिव फंडों को बड़ी प्रतिस्पर्धा के रूप में देखते हैं। फंड हाउस ने अपने पहले फंड के तौर पर निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स फंड को चुना है। फंड लॉन्च करने के लिए उसे नियामक से मंजूरी का इंतजार है।

First Published : December 24, 2024 | 10:12 PM IST