क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट फर्म अल्फाग्रेप सिक्योरिटीज (AlphaGrep Securities) ने सोमवार यानी 16 जून को कहा कि उसे म्युचुअल फंड शुरू करने के लिए सेबी (SEBI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह मंजूरी अल्फाग्रेप की उस यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिसके जरिए वह अपने डेटा-आधारित और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन इन्वेस्टमेंट मॉडल को भारत के खुदरा और संस्थागत निवेशकों तक पहुंचाना चाहती है।
कंपनी ने बताया कि 2010 में स्थापित अल्फाग्रेप ने एक स्पेशलाइज्ड क्वांट ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म तैयार किया है और वह वैश्विक स्तर पर 8,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का प्रबंधन कर रही है।
Also read: थीमेटिक और सेक्टोरल फंडों में निवेशकों की रुचि घटी, 2025 में सिर्फ ₹19,000 करोड़ जुटे
अल्फाग्रेप इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट (AGIM) इसका एसेट मैनेजमेंट वर्टिकल है, जिसके तहत प्रस्तावित म्युचुअल फंड कारोबार ऑपरेट किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि नया म्युचुअल फंड कारोबार भी उसी क्वांटिटेटिव फिलॉसफी पर आधारित होगा, जिसने अल्फाग्रेप को सफलता दिलाई है। इसमें एडवांस मैथमैटिकल मॉडल, मशीन लर्निंग और एक अनुशासित निवेश प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि वह क्वांट-आधारित एक्टिवली मैनेज्ड प्रोडक्ट्स की एक रेंज पेश करने की योजना बना रही है, जो अलग-अलग निवेशकों की जरूरतों को पूरा करेंगे। इनमें इक्विटी और हाइब्रिड रणनीतियां शामिल होंगी।
कंपनी ने यह भी बताया कि अंतिम पंजीकरण और परिचालन शुरू करना सेबी द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर निर्भर करेगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)