स्टॉक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने फिनटेक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm की पैरेंट कंपनी) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि अब उसके पास Paytm में 5.15% हिस्सेदारी है।
19 अगस्त 2025 को दाखिल की गई एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल ने Paytm के 26,31,244 अतिरिक्त शेयर (0.41%) खरीदे हैं। इसके साथ ही उनकी हिस्सेदारी 4.74% से बढ़कर 5.15% हो गई। अब उनके पास कुल 3,29,11,399 शेयर हैं।
मंगलवार को Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर 4.6% या ₹53.75 बढ़कर ₹1,227.30 पर बंद हुआ। दिन के दौरान इसने ₹1,232.65 का हाई छुआ, यानी करीब 5% की तेजी दर्ज की। कंपनी का मार्केट कैप अब करीब ₹78,360 करोड़ है।
यह भी पढ़ें: Vikram Solar IPO को पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट में दिखा जोरदार जोश; क्या करें सब्सक्राइब?
इसी दिन (19 अगस्त) मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर भी 2.31% या ₹21.70 बढ़कर ₹959.85 पर बंद हुए। इस कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹57,544 करोड़ है।
हाल ही में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने क्विक-कॉमर्स स्टार्टअप Zepto में भी बड़ा निवेश किया था। कंपनी ने ₹400 करोड़ लगाकर Zepto के 7.54 करोड़ कम्पलसरीली कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर खरीदे थे। यह डील 12 अगस्त को रेगुलेटरी फाइलिंग में दर्ज की गई थी।