Categories: बाजार

जून में ज्यादातर शेयर चढ़े, निवेशकों के चेहरे खिले

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 7:48 AM IST

इस साल व्यापक बाजार के लिए जून का महीना सबसे अच्छा रहने वाला है। शुक्रवार तक अग्रणी 500 शेयरों के 90 फीसदी हिस्से में इस महीने बढ़त दर्ज हुई। निफ्टी-50 में शामिल करीब 85 फीसदी शेयरों की चाल सकारात्मक रही। कई अवरोध मसलन कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले, भारत व चीन के बीच बढ़ते तनाव और महीने की शुरुआत में मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की तरफ से रेटिंग में गिरावट के बावजूद यह देखने को मिला।
विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक निवेशकों की अनुकूल अवधारणा और केंद्रीय बैंकों की तरफ से प्रोत्साहन से जुड़े कदम के बाद उभरते बाजारों में उत्साहजनक निवेश बाजार के लिए कारगर रहा।
जून में निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई, वहीं कुछ बढ़त गंवाने के बाद निफ्टी मिडकैप 100 अभी 11 फीसदी ऊपर है। दोनों सूचकांकों ने बेंचमार्क निफ्टी के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है, जो इस माह अब तक 7.6 फीसदी चढ़ा है।
विशेषज्ञों ने कहा, अप्रैल में बेंचमार्क सूचकांकों ने स्मॉल व मिडकैप के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था और मई मेंं कुछ एकीकरण के बाद इस तेजी का प्रसार व्यापक बाजारों की ओर हो गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, जून 2020 में बाजार में तेजी का सेंटिमेंट लार्जकैप से मिडकैप व स्मॉलकैप की ओर बढ़ता दिखा। इस महीने चढऩे व गिरने वाले शेयरों का अनुपात 18 जून से 23 जून के बीच लगातार चार कारोबारी सत्रों में 2:1 रहा। जून 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ। शुक्रवार तक चढऩे व गिरने वाले शेयरों का अनुपात 1:64 था, जो मई 2009 के बाद सबसे ऊंचा मासिक स्तर है। इस तरह की प्रगति तेजी से सुस्त हो रही अर्थव्यवस्था और इसमें सुधार की कमजोर संभावना के बीच हो रही है।
व्यापक बाजार मेंं हालांकि कुछ और चीजें भी देखने को मिली क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में सोमवार को क्रमश: 1.6 फीसदी और 1.4 फीसदी की गिरावट आई जबकि निफ्टी में महज 0.7 फीसदी की फिसलन दर्ज हुई। इसके बावजूद व्यापक बाजार के लिए रिटर्न का अंकगणित उत्साजनक रहा है।
इस महीने स्मॉल व मिडकैप को हुए लाभ को लेकर कुछ विशेषज्ञ संशयवादी बने हुए हैं। इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी चोकालिंगम ने कहा, खुदरा क्षेत्र के कई सटोरियों ने इस महीने भागीदारी की और कई स्मॉलकैप शेयरों का पीछा कर रहे हैं। अगर आप पिछले हफ्ते पर नजर डालें तो कई संस्थागत निवेशकों ने बिकवाली की, जिनमें देसी व विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक दोनों शामिल हैं।

First Published : June 30, 2020 | 12:26 AM IST