आज यानी 22 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 61257 पर, और निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 18288 पर खुला।
बैंक निफ्टी 246 अंकों की तेजी के साथ 42865 अंकों पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 62300 के पार है, जबकि निफ्टी 18275 के ऊपर कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, HCL, इन्फोसिस और टाटा स्टील जैसे शेयरों में तेजी है।
ग्लोबल मार्केट में तेजी का माहौल है। अमेरिकी बाजार की बात करें तो दूसरे दिन भी यूएस मार्केट तेजी के साथ बंद हुए। Dow Jones में 1.60 फीसदी की तेजी देखने को मिली। तो वहीं नैस्डैक में 1.54 फीसदी और S&P 500 में 1.49 फीसदी की तेजी रही।
भारतीय बाजार की बात करें तो आज Inox Leisure नई दिल्ली और विजयवाड़ा में नया थियेटर शुरू कर रही है। यह थियेटर 5 स्क्रीन और 216 सीट वाला होगा।
Ajanta Pharma में ब्लॉक डील
Ajanta Pharma के प्रमोटर्स ने इसमें अपनी 4.56 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। इसकी वैल्यु 650 करोड़ के करीब होगी।
Sula Vineyards IPO की आज लिस्टिंग
वाइन कंपनी Sula Vineyards IPO की आज लिस्टिंग होगी। 960 करोड़ के इस आईपीओ को लेकर इश्यू प्राइस 340-357 रुपए फिक्स किया गया था।
इसके अलावा आज के टॉप शेयरों पर डालें एक नजर-
Reliance Industries (RIL):
रिलायंस रिटेल ने METRO Cash & Carry का 2850 करोड़ रुपये में किया अधिग्रहण
Spandana Sphoorty Financial:
कंपनी के बोर्ड ने 300 करोड़ रुपए तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
Glenmark Pharma:
भारत में डायबिटीज मरीजों के लिए फार्मा ने लॉन्च की दवा
Stocks in F&O ban :
GNFC, Indiabulls Housing Finance और IRCTC बैन पीरियड में