हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 264 अंकों की गिरावट के साथ 61534 पर, वहीं निफ्टी 95 अंकों की गिरावट के साथ 18319 के स्तर पर खुला।
बैंक निफ्टी 236 अंकों की गिरावट के साथ 43261 अंकों पर खुला। वहीं रुपया पर दबाव बढ़ गया है। आज डॉलर के मुकाबले यह 9 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 के स्तर पर खुला।
केंद्र ने आज विंडफॉल टैक्स में भारी कटौती की है इसके बाद तेल कंपनियों के स्टॉक्स में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इन्फोसिसि, HCL टेक्नोलॉजी, एशियन पेंट्स और विप्रो जैसे शेयरों में भी आज उतार-चढ़ाव है।
Wipro:
कंपनी ने फिनटेक फर्म Finastra के साथ की पार्टनरशिप
Vedanta:
झारखंड में वेदांता के प्लांट में लगी आग, चार कर्मचारी घायल
HPCL:
घरेलू या विदेशी बाजार से करीब 10,000 करोड़ रुपये का लोन जुटाएगी कंपनी
Reliance Industries:
गुजरात लॉन्च किया कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड, इंडिपेंडेंस लॉन्च किया।
Stocks in F&O ban:
BHEL, Delta Corporation, GNFC, Indiabulls Housing Finance, IRCTC, and PNB आज बैन पीरियड में