facebookmetapixel
नया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेन

रिटर्न की उम्मीदें कम करने की जरूरत: कोटक एमएफ

त्योहारी मांग और सरकारी खर्च से अगले साल सुधार की उम्मीद

Last Updated- December 04, 2024 | 10:57 PM IST
कोटक म्युचुअल फंड ने स्मॉलकैप फंड से पाबंदी हटाई, Kotak Mutual Fund lifts ban on smallcap funds

कोटक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी (इक्विटी) हर्ष उपाध्याय ने निवेशकों को शेयर बाजार से रिटर्न की उम्मीद कम करने की सलाह दी है। उपाध्याय के मुताबिक धीमी अर्थव्यवस्था, कंपनियों की आय में नरमी और ऊंचे मूल्यांकन के कारण इक्विटी से रिटर्न की औसत उम्मीद में कमी करना आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि निवेशकों को पिछले चार साल के रिटर्न पर ही पूरी तरह ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि बाजार के लंबी अवधि के व्यवहार पर विचार करना चाहिए।

उपाध्याय ने चालू वर्ष को कंपनियों की आय के लिए एकीकरण में से एक बताया और वर्ष के अंत तक मामूली आय वृद्धि का अनुमान प्रकट किया। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि त्योहारी मांग, अच्छी बारिश और सरकारी खर्च में बढ़ोतरी के कारण अगले साल से कमाई में बढ़ोतरी होगी।

उपाध्याय ने कहा कि त्योहारी मांग और अच्छी बारिश के कारण आगे की तिमाहियों में चीजें बेहतर होने की संभावना है, हमें उपभोग के रुझान में बढ़ोतरी दिखनी चाहिए। साथ ही, निवेश की बात करें तो सरकार पहली छमाही की तुलना में अधिक खर्च करने के लिए मजबूर होगी। इससे उन सभी क्षेत्रों को मदद मिल सकती है जो आर्थिक वृद्धि से गहरे से जुड़े हैं।

सकारात्मक वृद्धि के परिदृश्य के बावजूद उपाध्याय ने आगाह किया कि मूल्यांकन ऊंचा बना हुआ है और निवेशकों को पोजीशन लेने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए। कोटक एएमसी इक्विटी के भीतर लार्ज कैप पर ओवरवेट रुख की सिफारिश कर रही है क्योंकि इनमें गिरावट मिड और स्मॉल कैप की तुलना में थोड़ा ज्यादा रही है।

बाजार में हालिया बिकवाली के बाद उपाध्याय ने पाया कि बीएसई-500 के भीतर कई शेयर अभी भी ऊंचे मूल्यांकन पर कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने निवेशकों को टिकाऊ संपदा बनाने के लिए क्षेत्रों और शेयरों का चयन करते समय सतर्क रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि जो बुलबुला था, उसका बड़ा हिस्सा बाजार से निकल गया है, लेकिन अभी भी अधिकांश कंपनियां ऊंची कीमतों पर कारोबार कर रही हैं। उच्च वृद्धि को देखते हुए इनमें से कुछ को उचित ठहराया जा सकता है। लेकिन मोटे तौर पर जब आप बाजारों को देखते हैं तो सेक्टर के चयन में आपको बहुत सावधान रहना होगा।

First Published - December 4, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट