बाजार

Swiggy IPO का दूसरा दिन: जानें कितना मिला सब्सक्रिप्शन

Swiggy ने मंगलवार को बताया कि उसने एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- November 07, 2024 | 7:43 PM IST

फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स कंपनी Swiggy के IPO को दूसरे दिन गुरुवार को 35% सब्सक्रिप्शन मिला है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, 16,01,09,703 शेयरों के ऑफर में से 5,56,98,652 शेयरों के लिए बोली लगी है। रिटेल निवेशकों (RIIs) के हिस्से को 84% सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की कैटेगरी को 28% और गैर-संस्थागत निवेशकों को 14% सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है।

Swiggy ने मंगलवार को बताया कि उसने एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बेंगलुरु की इस कंपनी के शेयर पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 371-390 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।

कंपनी का लक्ष्य IPO से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा रहे हैं और 6,828 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है।

Swiggy का वैल्यूएशन ऊपरी प्राइस बैंड पर लगभग $11.3 बिलियन (करीब 95,000 करोड़ रुपये) आंका गया है।

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, इस IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन, कर्ज भुगतान और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इसके अलावा, इनऑर्गेनिक ग्रोथ यानी अधिग्रहण और अन्य विकास के लिए भी फंड आवंटित किया जाएगा।

इस IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और अवेंडस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड प्रमुख बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

First Published : November 7, 2024 | 7:43 PM IST