12 बजकर 34 मिनट पर सेंसेक्स 62 अंक लुढ़क कर 8752 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 10 अंकों की गिरावट के साथ फ्लैट 8804 के स्तर पर खुला।
शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर में 8859 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ, जिसके बाद सूचकांक दिन के निचले स्तर 8719 पर आ गया।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 6.8 फीसदी लुढ़क कर 268 रूपये पर कारोबार कर रहा है। जयप्रकाश एसोसिएट्स 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 62 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही टाटा पॉवर 3.3 फीसदी लुढ़क कर 691 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
विप्रो और एनटीपीसी के शेयर 2.5-2.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 212 रूपये व 175 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 2.3 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 175 रूपये, 248 रूपये व 649 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएचईएल और स्टरलाइट के शेयर 2.2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 1337 रूपये व 238 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही इंफोसिस, सन फार्मा और हिंडाल्को के शेयर 2-2 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1204 रूपये, 1080 रूपये व 43 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि टाटा मोटर्स 2.8 फीसदी चढ़कर 136 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 2 फीसदी की बढ़त पर 498 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही रिलायंस 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 1153 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और एचडीएफसी 1 फीसदी की मजबूती लेकर 1416 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गयी है। अब तक कुल 2158 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1321 लुढ़के, 731 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।