जियो फाइनैंशियल सर्विसेज और फूड एग्रीगेटर जोमैटो फरवरी में होने वाली आगामी समीक्षा में निफ्टी-50 का हिस्सा बन सकती हैं। जेएम फाइनैंशियल ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। यह पुनर्संतुलन मार्च में प्रभावी होगा। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि शामिल किए जाने के बाद जोमैटो में 65 करोड़ डॉलर का निवेश आएगा जबकि जियो फाइनैंशियल में 35.6 करोड़ डॉलर का। हालांकि ब्रिटानिया और बीपीसीएल इससे बाहर निकल सकती हैं, जिससे उनमें बिकवाली होगी। जोमैटो का शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर 233.8 रुपये पर बंद हुआ और जियो फाइनैंशियल में भी करीब तीन फीसदी की उछाल आई।
ग्रो म्युचुअल फंड (एमएफ) ने मंगलवार को निफ्टी इंडिया रेलवेज पीएसयू ईटीएफ शुरू करने की घोषणा की। यह फंड निफ्टी इंडिया रेलवेज पीएसयू इंडेक्स-टीआरआई के प्रदर्शन पर आधारित होगा, जिसमें रेलवे क्षेत्र के लिए आवश्यक सार्वजनिक उद्यम (पीएसयू) शामिल हैं और ये उद्यम बुनियादी ढांचा, वित्तीय सेवाएं, लॉजिस्टिक्स और प्रौद्योगिकी आदि से जुड़े हैं। फंड हाउस का कहना है कि नए फंड का मकसद छोटे निवेशकों को भारतीय रेल तंत्र में निवेश का अवसर मुहैया कराना है।
एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 642 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही के मुकाबले लाभ 11 फीसदी तक बढ़ा है। परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 934 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी म्युचुअल फंड चौथी तिमाही के लिए 7.9 लाख करोड़ रुपये की औसत तिमाही एयूएम के हिसाब से भारत में तीसरा सबसे बड़ा फंड हाउस है।