facebookmetapixel
क्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन‘मेक इन इंडिया’ की ओर झुका यूरोप, 6 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ईयू एफटीए वार्ताStock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए सस्ते होंगे शेयरBonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

पोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लें

Stock to buy: ब्रोकरेज ने जूलरी स्टॉक पर पॉजिटिव आउटलुक दिया और कहा कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ आने वाले समय में मजबूत बनी रहेगी।

Last Updated- October 02, 2025 | 1:02 PM IST
midcap fund

Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को आखिरकार बढ़त में बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के रीपो रेट को 5.5% पर बरकरार रखने के साथ बाजार में 8 दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गई। रेट सेंसटिव बैंकिंग स्टॉक्स के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। इंडेक्स हैवीवेट टाटा मोटर्स और सन फार्मा में खरीदारी से भी बाजार को पुश मिला। बाजार में ताजा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जूलरी स्टॉक Kalyan Jewellers India पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कल्याण ज्वेलर्स की रेवेन्यू ग्रोथ आने वाले समय में मजबूत बनी रहेगी।

Kalyan Jewellers India पर टारगेट प्राइस ₹670

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कल्याण ज्वेलर्स इंडिया पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ से अपग्रेड कर ‘BUY‘ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 50 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। कल्याण ज्वेलर्स के शेयर बुधवार को 465 रुपये पर बंद हुआ।

ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले एक साल में स्टॉक प्राइस में 35 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। इससे अब शेयर में अच्छा मार्जिन ऑफ सेफ्टी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी मजबूत स्ट्रॉन्ग सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ दे सकती है। इसे त्योहारों और शादियों की मजबूत मांग का समर्थन मिलेगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम स्टॉक पर अपना पॉजिटिव नजरिया दोहराते हैं। हमें विश्वास है कि यह अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा। इसके पीछे मुख्य कारण हैं:

1. फ्रेंचाइज़-ओनड, कंपनी-ऑपरेटेड के जरिए आक्रामक स्टोर विस्तार

2. कैंडेरे (Candere) जैसे ओमनी-चैनल फॉर्मेट से ग्रोथ के नए रास्ते जोड़ना

3. 350 से 400 करोड़ रुपये के कर्ज को वित्त वर्ष 2025 -26 में और घटाकर बैलेंस शीट को मजबूत बनाना।

ब्रोकरेज ने कहा कि सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद मजबूत मांग और तेजी से हो रहे स्टोर लॉन्च को देखते हुए हमें लगता है कि कल्याण ज्वेलर्स की रेवेन्यू ग्रोथ आने वाले समय में मजबूत बनी रहेगी।

Kalyan Jewellers Share Performance

कल्याण ज्वैलर्स के शेयर अपने हाई से 42 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक हाई 795 रुपये और 52 वीक लो 399 रुपये है। एक महीने में शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर 18 फीसदी से ज्यादा गिरा है। छह महीने में स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है। एक साल में स्टॉक में 38 फीसदी की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक ने 104.37 प्रतिशत और तीन साल में 383.27 फीसदी रिटर्न दिया है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 2, 2025 | 12:41 PM IST

संबंधित पोस्ट