बाजार

IREDA IPO: एक और सरकारी कंपनी का आने वाला है IPO, बीते साल कंपनी को हुआ था 865 करोड़ का प्रॉफिट

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 05, 2023 | 10:55 AM IST

बाजार में एक और सरकारी कंपनी का IPO दस्तक देने की तैयीरी में है। सरकार इस बार इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का IPO लाने की योजना पर काम कर रही है। बता दें कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने पिछले महीने इसे सरकार की हिस्सेदारी बेचने और नए इक्विटी शेयर जारी करके पूंजी जुटाने के लिए IPO लाने की मंजूरी दे दी थी। इस IPO की जानकरी डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने दी।

सितंबर तक IPO लाने की योजना

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में DIPAM सचिव तुहिन कांता पांडेय ने कहा कि हमने मर्चेंट बैंकरों को IREDA का IPO लाने का काम सौप दिया है। वह सरकारी कंपनी का मूल्यांकन तय करेंगे। तुहिन के मुताबिक 3-4 महीने में DRHP दाखिल किया जा सकता है। कुल मिलाकर IPO लाने में सितंबर तक का समय लग सकता है।

IREDA ने वित्त वर्ष 2022-23 में 865 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के तहत IREDA एक सरकारी कंपनी है जो नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं की फाइनैंसिंग करती है। यह एक NBFC कंपनी है, जिसमें सरकार ने मार्च 2022 में, 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश किया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 865 करोड़ रुपये का ऑल-टाइम हाई नेट प्रॉफिट कमाया था।

First Published : June 5, 2023 | 10:55 AM IST