आईपीओ

Vishnu Prakash IPO: विष्णु प्रकाश के आईपीओ को मिले 10 गुना आवेदन

IPO के जरिये Vishnu Prakash R Punglia 309 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 25, 2023 | 10:00 PM IST

जल आपूर्ति की परियोजनाओं से जुड़ी विष्णु प्रकाश आर पुगलिया के आईपीओ को शुक्रवार को करीब 10.6 गुना आवेदन मिले। आईपीओ की एचएनआई श्रेणी में 19.4 गुना, खुदरा निवेशकों की श्रेणी में करीब 12.8 गुना और संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 35 फीसदी आवेदन मिले।

कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 5.7 गुना बोली मिली। इस आईपीओ का कीमत दायरा 94 से 99 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के जरिये कंपनी 309 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है।

कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 1,234 करोड़ रुपये बैठता है। वित्त वर्ष 23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 90 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व 1,168 करोड़ रुपये। 15 जुलाई को कंपनी की ऑर्डर बुक 3,800 करोड़ रुपये की थी। यह आईपीओ सोमवार को बंद होगा।

First Published : August 25, 2023 | 10:00 PM IST