Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 11 दिसंबर 2024 को ओपन हो जाएगा। यह इश्यू अप्लाई करने के लिए 11 दिसंबर से खुलकर 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा। विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹74 से ₹78 प्रति इक्विटी शेयर है। इच्छुक निवेशक लॉट में आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। शाल मेगा मार्ट आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 190 शेयर शामिल होंगे।
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयर दोनों एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाएंगे।
विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है। इसमें 102.56 करोड़ इक्विटी शामिल है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड इश्यू साइज 8,000 करोड़ रुपये बनता है।
विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने की डेट से बहुत पहले ही शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हो गया था। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) मंगलवार (10 दिसंबर) को ₹26 चल रहा है जबकि एक दिन पहले यह ₹24 रुपये पर चल रहा था।
बाजार के जानकारों का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार में विपरीत रुझान के बावजूद विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का जीएमपी बढ़ा है। यह आईपीओ के लिए अच्छी डेवेलपमेंट है। विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के जीएमपी में यह तेजी सेकेंडरी मार्केट में पॉजिटिव रुझान के चलते देखने को मिल रही है।
-मास्टर कैपिटल सर्विस: लॉन्ग टर्म के लिहाज से करें अप्लाई
ब्रोकरेज फर्म मास्टर कैपिटल सर्विस ने विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ पर लॉन्ग टर्म नजरिये से अप्लाई करने की सलाह दी है। फर्म ने कहा कि विशाल मेगा मार्ट मिडिल और लोअर क्लास के लिए किफायती और ब्रांडेड प्रॉडक्स्ट के खरीदारी के लिए पसंदीदा जगहों में से एक हैं।
कंपनी ने नए शहरों में एंट्री और स्टोर रोलआउट मॉडल के जरिये मौजूदा शहरों में उपस्थिति को मजबूत करके और नए शहरों में अपना कारोबार फैलाने की योजना बनाई है। निवेश के इच्छुक निवेशक लॉन्ग टर्म लिहाज से विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।
-बजाज ब्रोकिंग: लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब
ब्रोकरेज बजाज ब्रोकिंग ने भी विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की एडवाइज दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी 645 विशाल मेगा मार्ट स्टोर्स (30 सितंबर, 2024 तक) के पैन इंडिया नेटवर्क और उनके विशाल मेगा मार्ट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिये मीडिल और लोअर क्लास को टारगेट करती है। कंपनी की उपस्थिति 30 सितंबर, 2024 तक 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 414 शहरों में है।
-चॉइस ब्रोकिंग रिसर्च: लॉन्ग टर्म
विशाल मेगा मार्ट एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। यह मीडिल और लोअर मीडिल क्लास वाले कंज्यूमर्स को सर्विस प्रदान करती है। देश भर में 645 स्टोरों के जरिये कम्पनों अपैरल, आम इस्तेमाल के सामान और एफएमसीजी प्रोडट्स बेचती हैं। स्टोर में रोजमर्रा और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने और थर्ड पार्टी दोनों ब्रांड उपलब्ध हैं।
फर्म के अनुसार, कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू अपने ब्रांड (70%) से आता है। FY24 तक कंपनी के स्टोर का एक बड़ा हिस्सा उत्तर भारत में है, इसके बाद पूर्वी भारत में है और भविष्य में पश्चिम और दक्षिण भारत में विस्तार की योजना है। यह सब देखते हुए हम विशाल मेगा मार्ट के इश्यू को ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब” करने की सलाह देते हैं।