Vinsys IT Services IPO: आईटी कंपनी विन्सिस आईटी सर्विसेज इंडिया (Vinsys IT Services Limited) के आईपीओ (IPO) ने शेयर बाजार में खुलते ही धूम मचा दी। कंपनी का आईपीओ 1 अगस्त को ओपन हुआ और कुछ ही घंटों के अंदर यह पूरा सब्सक्राइब हो गया। इसके अलावा, जीएमपी ( Grey Market Premium, GMP) में भी इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
आइए, जानते हैं Vinsys IT Services Limited के आईपीओ से जुड़ी अधिक जानकारियां…
विन्सिस आईटी सर्विसेज इंडिया IPO के शेयरों में निवेशक 4 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : आकार घटाकर कंपनियां दोबारा जमा करा रहीं IPO दस्तावेज
Vinsys IT Services Limited के आईपीओ को ओपनिंग के दिन ही 100 फीसदी से अधिक सब्सक्रिप्शन मिल गया था। आकड़ों के अनुसार, मंगलवार की शाम 4 बजे तक कंपनी का आईपीओ 2.06 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था।
बता दें कि रिटेल सेक्शन में आईपीओ को 3.91 सब्सक्राइब किया जा चुका था, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 0.01 गुना और एनआईआई के लिए आरक्षित हिस्सा 0.47 गुना भर चुका था।
विन्सिस आईटी सर्विसेज इंडिया IPO का प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके अलावा, आईपीओ के लिए कंपनी ने 1000 शेयरों का लॉट साइज बनाया है। इसका मतलब यह है कि रिटेल निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 128,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ रहा है।
कंपनी का लक्ष्य कंपनी के नए शेयर जारी करके 49.84 करोड़ रुपये जुटाने का है।
ये भी पढ़ें : IPO मार्केट फिर से पटरी पर लौटने को तैयार
शेयर आवंटन को अंतिम रूप 9 अगस्त 2023 को मिलने की संभावना है।
लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Link Intime India Private Ltd ) को एसएमई आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
Vinsys IT Services के इश्यू से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए बुक बिल्ड इश्यू प्रस्तावित है।
Q4FY23 में कंपनी की कुल संपत्ति 72.93 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 34.93 करोड़ रुपये । जनवरी से मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व ₹96.32 करोड़ था जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 32.02 करोड़ रुपये था।
ये भी पढ़ें : Upcoming IPO: निवेश का एक और मौका, अगस्त में इस FMCG कंपनी का आ रहा है IPO