facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

Vikram Solar IPO: 26 अगस्त को होगी लिस्टिंग, GMP दे रहा डबल डिजिट रिटर्न के संकेत

Vikram Solar IPO GMP: लिस्टिंग से पहले विक्रम सोलर के नॉन-लिस्टेड शेयरों को अनौपचारिक बाजार में अच्छे प्रीमियम पर कारोबार मिल रहा था।

Last Updated- August 25, 2025 | 3:37 PM IST
Vikram Solar IPO Allotment

Vikram Solar IPO GMP: विक्रम सोलर आईपीओ बाजार में एंट्री के लिए तैयार है। सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी के शेयर मंगलवार (26 अगस्त) को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। 143 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब करने के बाद निवेशक विक्रम सोलर आईपीओ के दलाल-स्ट्रीट पर डेब्यू का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। ग्रे मार्केट के रुझान आईपीओ के अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहे हैं।

विक्रम सोलर के 2,079 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिली और यह लगभग 143 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। बाजार में अनुकूल माहौल ग्रे मार्केट तक भी पंहुच गया। विक्रम सोलर के नॉन-लिस्टेड शेयर लिस्टिंग से पहले अनौपचारिक बाज़ार में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे थे।

Vikram Solar IPO GMP

ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर सोमवार को लगभग 373 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 41 रुपये प्रति शेयर है। यह 332 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड से 12.35 प्रतिशत ज्यादा है।

अगर ग्रे मार्केट का मौजूदा रुझान जारी रहता है, तो कंपनी के शेयर शेयर बाज़ारों में लगभग 373 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं। इससे आईपीओ के निवेशकों को 12 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। हालांकि, ये अनुमान काल्पनिक ही रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रे मार्केट अनियमित है। इसलिए निवेशकों को जीएमपी को लिस्टिंग प्रदर्शन का एक विश्वसनीय संकेतक नहीं मानना ​​चाहिए।

Vikram Solar IPO Details

Vikram Solar IPO डिटेल्स
इश्यू खुलने की डेट 19 अगस्त 2025
इश्यू बंद होने की डेट 21 अगस्त 2025
प्राइस बैंड (₹) ₹315 – ₹332
इश्यू साइज (₹ करोड़ में) ₹2,079 करोड़
ओएफएस (₹ करोड़ में) ₹579 करोड़
फ्रेश इश्यू (₹ करोड़ में) ₹1,500 करोड़
प्राइस बैंड पर शेयरों की संख्या 6,26,31,605 शेयर
फेस वैल्यू (₹) ₹10
इश्यू के बाद बाज़ार पूंजीकरण (₹ करोड़) ₹11,471 – ₹12,009
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) JM Financial, Nuvama Wealth Management,
UBS Securities India, Equirus Capital,
PhillipCapital India
रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Ltd.
बिड लॉट 45 शेयर और इसके मल्टिपल में
QIB (संस्थागत निवेशक) हिस्सा 50%
रिटेल निवेशक हिस्सा 35%
NIB (गैर-संस्थागत निवेशक) हिस्सा 15%

 

First Published - August 25, 2025 | 3:17 PM IST

संबंधित पोस्ट