आईपीओ

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 1 मेनबोर्ड और 3 SME आईपीओ, 7 की होगी लिस्टिंग

लक्ष्मी डेंटल की लिस्टिंग दोनों स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर, और बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर 20 जनवरी को होगी।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 19, 2025 | 6:00 PM IST

Upcoming IPOs: जैसे-जैसे हम जनवरी 2025 में आगे बढ़ रहे हैं, आईपीओ बाजार तेजी पकड़ रहा है। इस आने वाले सप्ताह, 20 जनवरी से 26 जनवरी के बीच, दलाल स्ट्रीट पर काफी हलचल देखने को मिलेगी। इस हफ्ते मेनबोर्ड से एक और SME सेगमेंट से तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसके अलावा, 7 आईपीओ पब्लिक होने के लिए कतार में खड़े हैं। अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल HDFC बैंक, ICICI बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों, डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद की घोषणाओं और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की गतिविधियों से तय होगी। कुल मिलाकर आने वाला हफ्ता निवेशकों के लिए एक्शन से भरपूर रहने वाला है।

Denta Water IPO पर रहेगी निवेशकों की नजर

आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर मेनबोर्ड सेगमेंट से डेंटा वाटर के आईपीओ पर रहेगी। डेंटा वाटर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 जनवरी को खुलेगा और 24 जनवरी को बंद होगा। कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 220.50 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 75,00,000 इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है।

डेंटा वाटर का आईपीओ BSE और NSE पर लिस्ट होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 29 जनवरी निर्धारित की गई है। इस आईपीओ का प्रबंधन SMC कैपिटल्स द्वारा किया जा रहा है और इसका रजिस्ट्रार इंटीग्रेटेड रजिस्ट्र्री मैनेजमेंट सर्विसेज है।

कंपनी की स्थापना 2016 में हुई थी और यह वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेष रूप से भूजल पुनर्भरण परियोजनाओं (groundwater recharge projects) में विशेषज्ञता रखती है।

Also read: Budget: रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर दुनिया की शीर्ष कंसल्टेंसी Deloitte ने क्या दी सलाह

SME सेगमेंट से दांव लगाने के लिए खुलेंगे ये आईपीओ

CapitalNumbers Infotech IPO

कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जनवरी को खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा। इस आईपीओ में 84.69 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि इतनी ही राशि ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाई जाएगी। कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 169.37 करोड़ रुपये जुटाने की है, जिसमें नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं। इश्यू का प्राइस बैंड 250 से 263 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक आईटी और सॉफ्टवेयर सर्विस इंडस्ट्री की एक ग्रोइंग कंपनी है, जो वेब डेवलपमेंट और डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है।

Rexpro Enterprises IPO

रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज का आईपीओ 22 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 जनवरी को बंद होगा। यह एक फिक्स्ड-प्राइस इश्यू है, जिसका प्राइस 145 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस इश्यू के जरिए कुल 53.65 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। वाशी स्थित रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज विभिन्न रिटेल सेगमेंट के लिए फर्नीचर और फिक्स्चर का निर्माण करती है।

GB Logistics IPO

जीबी लॉजिस्टिक्स का आईपीओ 24 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 जनवरी को बंद होगा। यह इश्यू बुक-बिल्ट ऑफरिंग होगा, जिसमें 24.58 लाख शेयर जारी किए जाने की उम्मीद है। इश्यू का प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं किया गया है। यह कंपनी लॉजिस्टिक और परिवहन सेवाओं में कार्यरत है।

जीबी लॉजिस्टिक्स आईपीओ के लिए आवंटन को 29 जनवरी को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ BSE SME पर लिस्ट होगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 31 जनवरी, 2025 तय की गई है।

Also read: Market Outlook: कंपनियों के Q3 रिजल्ट, ट्रंप के शपथ ग्रहण और FPIs के रुख से तय होगी बाजार की चाल

अगले हफ्ते इन 7 आईपीओ की होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते मेनबोर्ड से लेकर SME सेगमेंट तक कुल सात आईपीओ लिस्टिंग के लिए तैयार हैं।

-लक्ष्मी डेंटल की लिस्टिंग दोनों स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर, और बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर 20 जनवरी को होगी।

-काबरा ज्वेल्स और रिखव सिक्योरिटीज 22 जनवरी, 2025 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने के लिए तैयार हैं।

-स्टैलियन इंडिया और लैंडमार्क इमिग्रेशन के 23 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

-ईएमए पार्टनर्स 24 जनवरी को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।

First Published : January 19, 2025 | 6:00 PM IST