हाल ही में वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर फिर से सुर्खियों में है। इसकी वजह यह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी को अपने AGR (Adjusted Gross Revenue) बकाया पर सरकार से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। 3 नवंबर (सोमवार) को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार चाहे तो वोडाफोन आइडिया के पूरे बकाया पैसे की दोबारा जांच कर सकती है, सिर्फ ₹9,450 करोड़ की अतिरिक्त रकम की नहीं। यानी अब सरकार चाहे तो कंपनी का सारा बकाया हिसाब फिर से देख सकती है, जिससे वोडाफोन आइडिया को थोड़ी राहत मिल सकती है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फैसला वोडाफोन आइडिया के लिए बड़ी राहत है, लेकिन कंपनी के सामने अभी भी कई मुश्किलें हैं। WealthMills Securities के इक्विटी एक्सपर्ट क्रांति बथिनी बताते हैं कि सितंबर 2025 से पहले कंपनी ने लगातार 21 महीनों तक अपने ग्राहक खोए। वे कहते हैं, “अब यह देखना होगा कि कंपनी फिर से अपना खोया हुआ मार्केट शेयर वापस पा सकती है या नहीं। इसके अलावा, कंपनी का ARPU (हर ग्राहक से कमाई) अभी भी जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों से काफी कम है।”
मंगलवार को वोडाफोन आइडिया का शेयर ₹9.62 पर कारोबार कर रहा था, जो 0.8% की बढ़त है। 27 अक्टूबर को शेयर ने 52-सप्ताह का हाई ₹10.57 छुआ था, जबकि इसका लो ₹6.12 रहा। वर्तमान भाव पर, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के लो से करीब 57% ऊपर है।
आइए जानते हैं कि तकनीकी रूप से वोडाफोन आइडिया का शेयर क्यों मजबूत दिख रहा है?
यह भी पढ़ें | ज्यादा म्युचुअल फंड रखने से घटेगा रिस्क या बढ़ेगा नुकसान? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
वोडाफोन आइडिया का शेयर अभी अपने 20-DMA (₹9.11), 50-DMA (₹8.24) और 200-DMA (₹7.69) जैसे सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह संकेत देता है कि शेयर में अच्छा सपोर्ट (समर्थन स्तर) मौजूद है।
17 अक्टूबर को शेयर ने गोल्डन क्रॉसओवर बनाया, यानी जब 50-DMA ने 200-DMA को पार किया। यह एक तेजी (bullish) संकेत माना जाता है। अब वीकली चार्ट पर भी ऐसा ही पैटर्न बन रहा है, जहां 20-Week Moving Average (₹7.77), 50-WMA (₹7.72) से ऊपर जा रहा है। यह ट्रेंड शेयर को और मजबूती दे सकता है।
सुपर ट्रेंड इंडिकेटर, जो ट्रेंड की दिशा बताता है, इस समय शेयर के नीचे है – यानी स्टॉक अभी भी अपट्रेंड (तेजी के रुझान) में है। इस इंडिकेटर के अनुसार, शेयर को ₹8.52 और ₹6.25 पर मजबूत सपोर्ट मिला हुआ है। इन तीनों संकेतों से पता चलता है कि ₹9.11 से ₹6.25 के बीच शेयर को कई मजबूत सपोर्ट लेवल्स हैं।
तकनीकी चार्ट्स के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए ₹9.86 (200-वीक मूविंग एवरेज) के ऊपर एक बड़ा रेजिस्टेंस है। इसके बाद अगला स्तर ₹10.73 (100-WMA) पर दिखाई देता है। मंथली चार्ट के हिसाब से, ₹9.90 से ₹11.88 का दायरा शेयर के लिए मजबूत रुकावट (बाधा) वाला जोन है। अगर शेयर ₹11.88 के ऊपर बंद होता है, तो इसमें तेजी का रुझान (uptrend) और मजबूत हो जाएगा। लॉन्ग-टर्म चार्ट दिखाता है कि अगर शेयर यह स्तर पार कर लेता है, तो यह ₹15 तक जा सकता है, यानी मौजूदा भाव से करीब 56% तक की संभावित बढ़त मिल सकती है।