Representative image
Upcoming IPO: एचआर सॉल्यूशन प्रोवाइडर CIEL HR Services शुक्रवार को शुक्रवार को करीब 450 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करेगी। यह जानकारी सूत्रों से मिली है।
यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली दूसरी HR कंपनी होगी। इससे पहले Teamlease Services लिस्टेड है। Teamlease recruitment का काम करती है, जबकि CIEL पूरी HR services देती है।
CIEL का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) करीब 350 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और पुराने शेयरहोल्डर्स के ऑफर फॉर सेल के साथ आएगा। यह जानकारी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और इंडस्ट्री से जुड़े सोर्सेस ने दी है।
इस IPO के लीड मैनेजर्स Ambit, Centrum Capital और HDFC Bank हैं।
CIEL HR Group के प्रमोटर्स में Pandiarajan Karuppasamy (चेयरपर्सन और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर), Hemalatha Rajan, Aditya Narayan Mishra, Santhosh Kumar Nair और Doraiswamy Rajiv Krishnan शामिल हैं।
स्टाफिंग इंडस्ट्री में लंबे अनुभव की वजह से CIEL ने पिछले कुछ सालों में तेज ग्रोथ की है। ICRA की अगस्त रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर्स ने स्टेकहोल्डर्स के साथ अच्छे रिश्ते बनाए और कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद की।
2015 में शुरू हुई CIEL के 43 शहरों में 92 ऑफिस हैं। 30 जून 2024 तक, कंपनी ने 3,958 कंपनियों को अलग-अलग सेक्टर्स में सेवाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें: Niva Bupa IPO Listing: सुस्त बाजार में निवेशकों को अच्छा मुनाफा, 5.5% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
FY24 में CIEL की ऑपरेटिंग इनकम 1,085.7 करोड़ रुपये रही, जिससे कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू माइलस्टोन पार कर लिया। इस दौरान कंपनी ने 10.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया। FY19 से FY24 के बीच कंपनी का रेवेन्यू हर साल औसतन 42.3% की दर से बढ़ा। FY23 और FY24 में यह ग्रोथ क्रमशः 54% और 36% रही।
कंपनी की कमाई मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग, कंज्यूमर रिटेल और सर्विसेज, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे अलग-अलग सेक्टर्स से होती है। FY24 में टॉप 20 कस्टमर्स का योगदान कंपनी की कुल आय का 52% रहा, जो FY23 में 57% था।
मार्च 2024 तक कंपनी के पास ₹10.6 करोड़ का फ्री कैश और बैंक बैलेंस था। जून 2024 में इसे ₹60 करोड़ का वर्किंग कैपिटल लिमिट मंजूर किया गया।
कंपनी को FY25 और FY26 में क्रमशः ₹1.12 करोड़ और ₹4.14 करोड़ का कर्ज चुकाना है। FY25 और FY26 के लिए ₹10-10 करोड़ का कैपेक्स प्लान भी है। साथ ही, FY25-FY27 के बीच सब्सिडियरीज में बैलेंस स्टेक खरीदने के लिए ₹22 करोड़ का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO: क्या शेयरधारक कोटे से आवेदन करने से अलॉटमेंट के चांस बढ़ते हैं?
ICRA की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने टेक्नोलॉजी और कंसल्टिंग फील्ड में अधिग्रहण से अच्छी ग्रोथ और डायवर्सिफिकेशन हासिल किया है। इसके अलावा, इकॉनमी के फॉर्मलाइजेशन और नए लेबर कोड्स से कंपनी की आय बढ़ने की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का कैश फ्लो अपने वर्किंग कैपिटल, नए प्रोजेक्ट्स और सब्सिडियरीज में हिस्सेदारी खरीदने के लिए काफी होगा। यह खर्च कंपनी अपनी कमाई और इक्विटी से पूरा करेगी।