आईपीओ

Trust Fintech IPO: प्राइस बैंड हुआ तय, जानें किस दिन खुलेगा आईपीओ

Trust Fintech IPO: आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 मार्च से लेकर 28 मार्च, 2024 तक खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशक इसमें 22 मार्च, 2024 को निवेश कर सकेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 21, 2024 | 4:24 PM IST

Trust Fintech IPO: ट्रस्ट फिनटेक लिमिटेड (Trust Fintech Limited) का आईपीओ 26 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने अपना प्राइस बैंड भी तय कर लिया है।

आइए, जानते हैं आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी…

क्या है प्राइस बैंड?

Trust Fintech Limited ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95-101 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कब कर सकेंगे सब्सक्रिप्शन?

आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 मार्च से लेकर 28 मार्च, 2024 तक खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशक इसमें 22 मार्च, 2024 को निवेश कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Vishwas Agri Seeds IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर इश्यू स्ट्रक्चर तक की सभी जानकारी

कौन है लीड मैनेजर?

कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स (Corporate Capital Ventures) आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम करेगा।

आईपीओ साइज?

प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी 63.45 करोड़ रुपये तक जुटाने चाहती है। निवेशक न्यूनतम 1,200 इक्विटी शेयरों के लिए और बाद में 1,200 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: KP Green Engineering IPO: कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग? जानें GMP सहित अन्य जानकारी

आईपीओ लिस्टिंग

कंपनी के शेयरों को एनएसई के स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेस प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्ट किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

ट्रस्ट फिनटेक वर्तमान में भारत में विभिन्न वित्तीय संस्थानों को सेवा प्रदान करता है, जिनमें जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, शहरी सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक, क्रेडिट सहकारी समितियां और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य विभिन्न महाद्वीपों के कई देशों को लक्ष्य करते हुए वैश्विक स्तर पर अपने परिचालन का विस्तार करना भी है।

First Published : March 21, 2024 | 4:24 PM IST