facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Indo Farm Equipment IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, 20% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग; निवेशकों को हर शेयर पर ₹43 का मुनाफा

एनएसई (NSE) पर इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 256 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। यह आईपीओ प्राइस बैंड 215 रुपये की तुलना में 41 रुपये या 19.07% ज्यादा है।

Last Updated- January 07, 2025 | 10:28 AM IST
Indo Farm Equipment IPO

Indo Farm Equipment IPO listing: एग्रीकल्चर और हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी इंडो फ़ार्म का के शेयर मंगलवार (7 जनवरी) को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए। बीएसई पर इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर 258.40 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 215 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 43.40 रुपये या 20.19 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई (NSE) पर इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 256 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। यह आईपीओ प्राइस बैंड 215 रुपये की तुलना में 41 रुपये या 19.07% ज्यादा है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹204-215 प्रति शेयर तय किया गया था और इसका लॉट साइज 69 शेयर था। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी को बिक्री के लिए जारी शेयरों से कोई फंड प्राप्त नहीं होगा। बिक्री के जरिए मिलने वाली राशि का हिस्सा प्रमोटर और शेयरधारकों को मिलेगी, जिसमें ऑफर से जुड़े खर्च और टैक्स काटने के बाद रकम दी जाएगी।

निवेशकों से कैसा मिला था रिस्पांस ?

इंडो फार्म इक्विपमेंट ने अपना आईपीओ मंगलवार, 31 दिसंबर से गुरुवार, 2 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च किया था। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। खासतौर पर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी ने अपने आवंटन से 500 गुना ज्यादा बोली लगाई, जबकि रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के हिस्से में 104 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ।

कुल मिलाकर, यह IPO 229.68 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ, जिससे यह 2024 में लॉन्च किए गए मेनबोर्ड IPO में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड IPO में से एक बन गया।

जीएमपी के अनुरूप नहीं रही लिस्टिंग

investorgain.com के मुताबिक, इंडो फार्म इक्विपमेंट IPO का GMP ₹76 चल रहा था। GMP के आधार पर लिस्टिंग प्राइस ₹291 हो सकती है। प्रति शेयर संभावित लाभ 35.35% है। हालांकि, आईपीओ 20% के मुनाफे के साथ लिस्ट हुआ।

कौन हैं प्रमोटर?

कंपनी के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं। इंडो फार्म ने साल 2000 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था।

IPO से जुटाए पैसों का इस्तेमाल कहां होगा?

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई डेडिकेटेड यूनिट लगाने, कर्ज चुकाने, अपनी NBFC सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश करने और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में करेगी।

First Published - January 7, 2025 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट