आईपीओ

Shri Ahimsa Naturals का IPO हुआ ओपन, GMP दे रहा कमाई का इशारा; चेक करें प्राइस बैंड समेत जरूरी डिटेल्स

श्री अहिंसा नेचुरल्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 1,200 शेयर हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 25, 2025 | 1:17 PM IST

Shri Ahimsa Naturals IPO: श्री अहिंसा नेचुरल्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज यानी मंगलवार (25 मार्च) को सब्सक्राइब करने के लिए ओपन हो गया। एसएमई बोर्ड का यह आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (27 मार्च तक) खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 1,200 शेयर हैं। रिटेल इन्वेस्टर 1,200 शेयरों के मिनिमम एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। इसमें निवेश राशि ₹1,42,800 (आईपीओ प्राइस के अपर एन्ड पर) है।

लगभग 73.81 करोड़ रुपये मूल्य की इस एसएमई पेशकश में 42 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर्स नेमी चंद जैन और सुमित्रा जैन द्वारा 19.9 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल है।

श्री अहिंसा नेचुरल्स आईपीओ जीएमपी

श्री अहिंसा नेचुरल्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे हैं। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने खुलासा किया कि कंपनी के शेयर लगभग ₹129 प्रति शेयर पर थे, जो आईपीओ मूल्य के अपर एन्ड पर ₹10 या 8.40 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को दर्शाता है।

Read: Mutual Funds ने बनाई नई स्ट्रैटजी! हाई वैल्यू और कम वॉलेटाइल स्टॉक्स में ला रहे फंड

श्री अहिंसा नेचुरल्स आईपीओ अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

श्री अहिंसा नेचुरल्स का आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (27 मार्च) को सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा। सदस्यता विंडो बंद होने के बाद श्री अहिंसा नेचुरल्स आईपीओ शेयरों के अलॉटमेंट का आधार शुक्रवार, 28 मार्च, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। सफल आवंटियों को उम्मीद है कि कंपनी के शेयर मंगलवार, 1 अप्रैल, 2025 तक उनके डीमैट खातों में जमा हो जाएंगे। श्री अहिंसा नेचुरल्स के शेयर बुधवार, 2 अप्रैल 2025 को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

श्री अहिंसा नेचुरल्स आईपीओ का उद्देश्य

श्री अहिंसा नेचुरल्स को ओएफएस से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। श्री अहिंसा नेचुरल्स ने अपने आरएचपी में कहा, “प्रवर्तक विक्रयकर्ता शेयरधारक ऑफर-संबंधित व्यय और उस पर प्रासंगिक करों के अपने रेश्यो को घटाने के बाद बिक्री के प्रस्ताव की आय के अपने-अपने हिस्से के हकदार होंगे।”

First Published : March 25, 2025 | 1:11 PM IST