आईपीओ

NSDL IPO allotment Status: 1.18 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, GMP ₹126 पर पहुंचा; चेक करें अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

NSDL IPO Allotment Status: पब्लिक इश्यू बुधवार (30 जुलाई) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह अप्लाई करने के लिए 1 अगस्त तक खुला रहेगा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 31, 2025 | 1:20 PM IST

NSDL IPO Allotment Status: नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। आईपीओ को गुरुवार दोपहर 12 बजे तक 1.18 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। पब्लिक इश्यू बुधवार (30 जुलाई) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह अप्लाई करने के लिए 1 अगस्त तक खुला रहेगा। पब्लिक इश्यू का साइज करीब 4,000 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 18 शेयर होंगे। इस तरह, निवेशक मिनिमम 18 शेयरों और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। एक रिटेल निवेशक को एनएसडीएल के एक लॉट (18 शेयर) के लिए मिनिमम 14,400 रुपये और अधिकतम 13 लॉट (234 शेयर) के लिए 1,87,200 रुपये की बोली लगानी होगी।

NSDL IPO GMP

एनएसडीएल के नॉन लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ज़बरदस्त प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। बाज़ार के जानकारों के अनुसार, गुरुवार ग्रे मार्केट में एनएसडीएल के शेयर 126 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि एनएसडीएल आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 126 रुपये है। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर बैंड 800 रुपये से 16 फीसदी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday: अगस्त में कब-कब बंद रहेगा BSE और NSE? यहां देखें हॉलिडे लिस्ट

NSDL IPO Allotment Status

एनएसडीएल आईपीओ का अलॉटमेंट सोमवार (4 अगस्त) तक फाइनल होने की संभावना है। शेयर मंगलवार (5 अगस्त) तक निवेशकों के डीमैट खातों में जमा हो जाने की उम्मीद है। एनएसडीएल के शेयरों का बीएसई पर बुधवार, 6 अगस्त, 2025 को लिस्ट होने की संभावना है।

NSDL IPO अलॉटमेंट स्टेटस को ऑनलाइन ऐसे करें चेक

एनएडीएल आईपीओ (NSDL IPO) या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर देख सकते हैं।

NSDL IPO: क्या करती है कंपनी?

एनएसडीएल एक सेबी रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर संस्था है। यह भारतीय वित्त और सिक्योरिटीज बाजार को कई सर्विसेज देती है। नवंबर 1996 में डिपॉजिटरी एक्ट लागू होने के बाद, एनएसडीएल (NSDL) ने भारत में सबसे पहले सिक्योरिटीज का डिमेटरियलाइजेशन शुरू किया था। वित्त वर्ष 2024-25 में एनएसडीएल का नेट मुनाफा लाभ 24.57 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कुल आय 12.41 फीसदी बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

सेबी ने भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी को 14 अगस्त, 2025 तक अपनी लिस्टिंग पूरी करने की अनुमति दे दी है। एनएसडीएल ने जुलाई 2023 में सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) दाखिल किया। एनएसडीएल ने मई 2025 में एक परिशिष्ट प्रस्तुत किया। इससे इश्यू का आकार 5.72 करोड़ शेयरों से घटकर 5.01 करोड़ शेयर हो गया।

First Published : July 31, 2025 | 12:13 PM IST