facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

JSW Cement IPO Allotment हुआ फाइनल! यहां चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP से क्या मिल रहा इशारा

JSW Cement IPO: निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिलने और 7 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए सोमवार (11 अगस्त) को बंद हो गया था।

Last Updated- August 12, 2025 | 1:03 PM IST
JSW Cement IPO

JSW Cement IPO Allotment Status: जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ (JSW Cement IPO) के अलॉटमेंट को मंगलवार (12अगस्त 2025) को फाइनल रूप दिया गया। निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिलने और 7 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए सोमवार (11 अगस्त) को बंद हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 140.93 करोड़ शेयरों के लिए मिली बोलियां है। जबकि पेशकश पर 1.60 करोड़ शेयर रखे गए थे।

JSW Cement IPO Allotment स्टेटस कैसे चेक करें

निवेशक जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट कैफीन टेक्नोलॉजीस (KFin Technologies) पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday: इस हफ्ते तीन दिन BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार, चेक करें हॉलिडे लिस्ट

BSE पर JSW Cement IPO Allotment चेक करने का प्रॉसेस

1. JSW Cement IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और JSW Cement IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट्स आईपीओ (JSW Cement IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://ipostatus.kfintech.com/ पर भी चेक कर सकते हैं।

JSW Cement IPO GMP

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में नॉन-लिस्टेड बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। बाजार के जानकारों के अनुसार, जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ का जीएमपी मंगलवार को 4.25 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 4.25 रुपये ज्यादा पर कारोबार कर रहे हैं।

JSW Cement IPO Subscription Status

एनएसई सब्सक्रिप्शन स्टेटस डेटा के अनुसार, जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ को कुल 7.77 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों की केटेगरी को 1.81 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) की केटेगरी को 10.97 गुना अप्लाई किया गया। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (क्यूआईबी) के सेगमेंट को 15.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

JSW IPO Details

विवरण जानकारी
प्राइस बैंड (₹) ₹139 – ₹147
इश्यू साइज ₹3,600 करोड़ (अपर बैंड पर)
फ्रेश इश्यू ₹1,600 करोड़
ऑफर फॉर सेल (OFS) ₹2,000 करोड़
लॉट साइज 102 शेयर
इश्यू ओपन 7 अगस्त 2025
इश्यू क्लोज 11 अगस्त 2025
लीड मैनेजर्स JM Financial, Axis Capital, Citigroup, DAM Capital, Goldman Sachs, Jefferies, Kotak Capital, SBI Capital
रजिस्ट्रार Bigshare Services Private Limited
संभावित लिस्टिंग तिथि 14 अगस्त 2025
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म BSE और NSE

First Published - August 12, 2025 | 12:44 PM IST

संबंधित पोस्ट