Representational Image
IPO लाने की तैयारियों में जुटी एडुटेक यूनिकॉर्न कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में अपने रेवेन्यू में 53 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगाई है। फिजिक्सवाला मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से मंजूरी हासिल करने वाली पहली एजुकेशन-टेक कंपनी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस एड-टेक यूनिकॉर्न ने FY25 में करीब ₹3,000 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो FY24 में करीब ₹1,950 करोड़ था। कंपनी ने अपने घाटे को 80 फीसदी तक कम करने में सफलता पाई है। हालांकि FY25 के सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। FY24 में कंपनी को करीब ₹1,131 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) FY25 में करीब ₹200 करोड़ रही।
यह भी पढ़ें: Vikran Engineering IPO अप्लाई करने के लिए खुला, प्राइस बैंड ₹92-₹97, GMP उछला; क्या करें सब्सक्राइब?
फिजिक्सवाला की रेवेन्यू ग्रोथ का श्रेय ऑफलाइन विस्तार और पेड बैच एनरोलमेंट्स में बढ़ोतरी को दिया जा रहा है। फिलहाल एड-टेक प्लेटफॉर्म पर लगभग 50 लाख पेड यूजर्स हैं, जो FY24 के 36 लाख से ज्यादा है। FY25 में कंपनी ने 120 से ज्यादा ऑफलाइन केंद्र खोले, जिससे इसके कुल ऑफलाइन केंद्रों की संख्या 200 से ऊपर हो गई।
विस्तार के बावजूद, मार्केटिंग खर्च रेवेन्यू का 10 फीसदी से कम रहा। कुल मिलाकर, फिजिक्सवाला डेटफ्री है और इसके पास ₹2,000 करोड़ से ज्यादा का नकदी है। कंपनी ने अभी तक अपने ताजा फाइनैंशयल नतीजे आधिकारिक तौर पर साझा नहीं किए हैं।
यह भी पढ़ें: नवंबर में आईपीओ आवेदन सौंपेगी ओयो, सात से आठ अरब डॉलर के मूल्यांकन पर नजर
PhysicsWallah आईपीओ के जरिए करीब ₹4,500 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसने मार्च में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। नोएडा स्थित कंपनी ने कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट अपनाया था। यह कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय यानी छिपाकर, खासकर कॉम्पिटीटर्स से, रखने की अनुमति देती है।
बता दें, फिजिक्सवाला देश के गिनेचुने एडटेक स्टार्टअप्स में से एक है, जो यूनिकॉर्न है। यूनिकॉर्न का दर्जा उन स्टार्टअप्स को मिलता है जिनकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर के पार पहुंच जाती है। फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल, GSV वेंचर्स, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और हार्नबिल कैपिटल जैसे कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्म्स ने निवेश किया है।