निवेश बैंकरों के लिए इस साल दीवाली जबरदस्त खुशियां लेकर आई है। दरअसल अक्टूबर के पहले पखवाड़े में 7 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) संभालने पर उन्हें करीब 600 करोड़ रुपये (7 करोड़ डॉलर) की आमदनी हुई है। उन्हें सबसे अधिक कमाई दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और टाटा की इकाई टाटा कैपिटल के धमाकेदार आईपीओ से हुई।
बाजार नियामक सेबी के पास जमा कराए गए अंतिम दस्तावेज (आरएचपी) के अनुसार, एलजी ने अपने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बीआरएलएम) को 226 करोड़ रुपये दिए। यह रकम उसके निर्गम की करीब 2 फीसदी है। मॉर्गन स्टैनली, जेपी मॉर्गन, ऐक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप ने 11,300 करोड़ रुपये के एलजी आईपीओ के लिए मैनेजर के तौर पर काम किया। यह घरेलू बाजार में आठवां सबसे बड़ा आईपीओ था।
टाटा कैपिटल के बीआरएलएम ने एलजी के मुकाबले कम फीस ली जो उसके निर्गम की करीब 1 फीसदी है। उन्होंने टाटा कैपिटल के 15,512 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्रबंधन करने के लिए बतौर फीस करीब 159 करोड़ रुपये लिए। यह घरेलू बाजार का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ था। फीस की रकम 10 बैंकरों के बीच बंटी जिनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, बीएनपी पारिबा, सिटीग्रुप, एचडीएफसी बैंक और एचएसबीसी सिक्योरिटीज शामिल थे। इस महीने बाजार में आए अन्य 5 आईपीओ के लिए निवेश बैंकरों की फीस निर्गम आकार के 1.4 से 3.2 फीसदी के बीच रही। इनमें फार्मा रूबिकॉन रिसर्च का निर्गम सबसे ऊपर रहा।
प्राथमिक बाजार की गतिविधियों के लिए अक्टूबर सबसे व्यस्त महीना रहा जहां आईपीओ के जरिये कुल करीब 35,000 करोड़ रुपये (4 अरब डॉलर) से अधिक की रकम जुटाई गई।
एलएसईजी के आंकड़ों के अनुसार, निवेश बैंकरों ने इक्विटी पूंजी बाजार से कुल करीब 43.8 करोड़ डॉलर कमाए। ह्युंडै मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ घरेलू बाजार में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। निवेश बैंकरों ने इसके प्रबंधन के लिए बतौर फीस 493 करोड़ रुपये लिए थे। निवेश बैंकरों की अन्य आकर्षक कमाई में साल 2021 में पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ से 324 करोड़ रुपये की फीस, पिछले साल वोडाफोन आइडिया के 18,000 करोड़ रुपये के एफपीओ से 287 करोड़ रुपये की फीस और जोमैटो के 9,375 करोड़ रुपये के आईपीओ से 229 करोड़ रुपये की फीस शामिल हैं।
इस साल आईपीओ के जरिये जुटाई गई रकम 1.1 लाख करोड़ रुपये को पहले ही पार कर चुकी है। इसके अलावा 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा के सौदे आने वाले हैं। इनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी, लेंसकार्ट, फोनपे, ग्रो, फिजिक्सवाला, मीशो, पाइन लैब्स और जेप्टो शामिल हैं। इससे निवेश बैंकरों को 2025 में जबरदस्त कमाई होने की उम्मीद है।