आईपीओ

IPO लाने की तैयारी में Bhive Group, CEO ने कहा- DHRP दाखिल करने की तलाश रहे संभावना

Bhive अगले तीन साल के दौरान अपनी सीट क्षमता हर साल 40 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहती है। उसने स्मॉल ऐंड मीडियम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स पेश करने की भी योजना बनाई है।

Published by
अनीका चटर्जी   
Last Updated- March 27, 2024 | 11:35 PM IST

को-वर्किंग स्पेस प्रदाता बीहाइव (Bhive) वर्ष 2025 तक करीब 500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। बेंगलूरु की इस फर्म ने अगले तीन साल में 600 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का भी लक्ष्य रखा है।

बीहाइव ग्रुप के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी शेषागिरि राव पापलिकर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम आईपीओ के लिए अगले साल डीआरएचपी दाखिल करने की संभावना तलाश रहे हैं और बैंकों के साथ बात कर रहे हैं। आईपीओ के जरिये प्राथमिक पूंजी जुटाने का कोई इरादा नहीं है। यह सब निवेशकों को बाहर निकलने का मौका देने के लिए किया जा रहा है।’

कंपनी अगले तीन साल के दौरान अपनी सीट क्षमता हर साल 40 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहती है। उसने एसएमरीट्स (स्मॉल ऐंड मीडियम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स) पेश करने की भी योजना बनाई है।

पापलिकर ने कहा, ‘हम इस पर काम कर रहे हैं और एक बड़ा पोर्टफोलियो तैयार करेंगे।’ इसके अलावा कंपनी की रियल एस्टेट इकाई बीहाइव प्रॉपर्टीज बेंगलूरु में ब्रिगेड मेट्रोपॉलिस में ‘हार्ड कमर्शियल रियल एस्टेट’ पेश कर रही है। यह परियोजना 22,940 वर्ग फुट में फैली है और इसके तहत अन्य शहरों तक विस्तार करने की भी योजना है।

पापलिकर ने कहा, ‘बीहाइव प्रॉपर्टीज इस व्यवसाय पर उत्साहित है और उसका मानना है कि अगले दो साल में वह 500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर लेगी। कंपनी ने पश्चिम एशिया में बड़ी भागीदारियों का भी लक्ष्य रखा है जिससे भारत और संबंधित क्षेत्र के बीच आपसी निवेश की राह आसान होगी।’

ब्लूम वेंचर्स द्वारा समर्थित बीहाइव ने मुंबई-पुणे क्षेत्र में विस्तार किया है और 25 करोड़ रुपये के निवेश के साथ बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) में अदाणी के टावर में ऑफिस स्पेस खरीदा है। बीहाइव के पूरे देश में 26 कार्यालय हैं।

First Published : March 27, 2024 | 11:35 PM IST