facebookmetapixel
Mahindra and Mahindra ने डीलरों को कंपनसेशन सेस के झटके से बचाया, GST 2.0 से बिक्री पर असरUPI Payment लिमिट में हुआ बड़ा बदलाव, अब एक क्लिक में लाखों का पेमेंट संभवShare Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंदविंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या से गदगद योगी सरकार, काशी-अयोध्या की तर्ज पर करेगी विकसितMaharashtra: घर खरीदारों की शिकायतों पर महारेरा सख्त, 5,267 शिकायतों का किया निपटारा  महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्न

Exicom Tele-Systems IPO के लिए आपने भी किया है अप्लाई, ऐसे चेक करें ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स ने अपने आईपीओ के जरिए लगभग 430 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसमें 330 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल हैं।

Last Updated- March 01, 2024 | 10:30 AM IST
Mobikwik IPO

Exicom Tele-Systems IPO Allotment Status: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी Exicom Tele-System लिमिटेड का आईपीओ (Exicom Tele-Systems IPO) सब्सक्रिप्शन या बोली लगाने के लिए कल 27 फरवरी को खुलने के बाद 29 फरवरी को अप्लाई करने के लिए बंद हो गया।

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स ने अपने आईपीओ के जरिए लगभग 430 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसमें 330 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल हैं।

चेक करें Exicom Tele-System के आईपीओ के बारे में-

कितना है प्राइस बैंड?

कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कब से कब तक के लिए खुला रहेगा आईपीओ?

Exicom Tele-System का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 से 29 फरवरी तक खुला रहेगा। वहीं, ऐंकर (बड़े) निवेशकों के लिए 26 फरवरी से बोली लगा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Gopal Snacks IPO: प्राइस बैंड 381-401 रुपये पर तय, चेक करें अन्य जरूरी डिटेल्स

कितने शेयर होंगे जारी?

IPO में 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 100 करोड़ रुपये के 70.42 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) होगी। निवेशक कम से कम 100 शेयरों के लिए और उसके बाद 100 के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

Exicom Tele-Systems IPO का GMP प्राइस

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 130 रुपये के प्रीमियम पर चल रहे हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

कंपनी इश्यू से मिलने वाले धन का उपयोग तेलंगाना में विनिर्माण सुविधा में उत्पादन लाइनें स्थापित करने, रिसर्च एवं डेवेलपमेंट के साथ-साथ उत्पाद विकास और कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं का समर्थन करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

कब अलॉट होंगे शेयर ?

एक्सिकॉम आईपीओ के शेयर आज यानी 1 मार्च को अलॉट हो सकते हैं और 5 मार्च को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों…बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं।

क्या करती है Exicom Tele-Systems?

एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) पावर प्रबंधन समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है। यह दो बिजनेस क्षेत्रों ईवी (इलेक्ट्रिकल वाहन) चार्जर समाधान कारोबार और पावर समाधान बिजनेस के तहत काम करती है।

कंपनी ईवी चार्जर्स के मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर में पहली बार एंट्री करने वाली पहली कंपनी में से एक थी। 31 मार्च, 2023 तक रेसिडेंशियल और पब्लिक चार्जिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 60 और 25 प्रतिशत थी। इसके अलावा कंपनी ने देशभर में 400 स्थानों पर 35,000 से ज्यादा ईवी चार्जर सप्लाई किये हैं।

Exicom Tele-Systems IPO: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?

एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को BSE की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं।

Exicom Tele-Systems IPO: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Exicom Tele-Systems या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

First Published - March 1, 2024 | 10:30 AM IST

संबंधित पोस्ट