आईपीओ

शेयर बाजार में दस्तक देगी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (जीईएमएल) ने आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना डीआरएचपी जमा कराया है।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- December 24, 2024 | 10:32 PM IST

एम्पीयर, एल्ट्रा और एली जैसे ब्रांडों की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (जीईएमएल) ने आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना डीआरएचपी जमा कराया है। आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड तथा अब्दुल लतीफ जीमल ग्रीन मोबिलिटी सॉल्युशंस डीएमसीसी की ओर से 18.93 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल होगा।

कंपनी इस निर्गम से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने परिचालन को मजबूत बनाने पर करेगी। एक बड़ा हिस्सा (375.2 करोड़ रुपये) उत्पाद एवं तकनीकी विकास, खासकर उसके बेंगलूरु टेक्नोलॉजी केंद्र पर खर्च होगा। इसके अलावा, कंपनी 82.9 करोड़ रुपये से घरेलू बैटरी एसेंबली क्षमताएं विकसित करना चाहती है।

विनिर्माण संबंधी विकास को बढ़ावा देने के लिए 58 करोड़ रुपये उसकी सहायक इकाई बेस्टवे एजेंसीज प्राइवेट ऐंड एमएलआर ऑटो की क्षमता बढ़ाने में निवेश किए जाएंगे। 27.8 करोड़ रुपये डिजिटल और आईटी ढांचे की अपग्रेडिंग के लिए आवंटित होंगे।

मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और जेएम फाइनैंशियल लिमिटेड इस निर्गम के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

First Published : December 24, 2024 | 10:24 PM IST