आईपीओ

GNG Electronics IPO ने निवेशकों की भरी झोली, हर शेयर पर मिला 50% का मुनाफा; क्या अब भी है खरीदने का मौका?

GNG Electronics: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पर 355 रुपये पर लिस्ट हुए। यह 237 रुपये के प्राइस बैंड से 118 रुपये या लगभग 49.79 प्रतिशत अधिक है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 30, 2025 | 11:02 AM IST

GNG Electronics IPO listing, GNG Electronics share price: जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के शेयर बुधवार (30 जुलाई) को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 350 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 237 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 113 रुपये या 47.68 प्रतिशत ज्यादा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पर 355 रुपये पर लिस्ट हुए। यह 237 रुपये के प्राइस बैंड से 118 रुपये या लगभग 49.79 प्रतिशत अधिक है। इस तरह, निवेशकों को हर लॉट पर 7434 रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है।

GNG Electronics IPO Subscription Status

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के ₹460.43 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 225-237 रुपये रखा गया था। इसके एक लॉट में 63 शेयर रखे गए थे। आईपीओ को 1,41,88,644 शेयरों के मुकाबले 2,09,89,15,182 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को टोटल 147.93 गुना अप्लाई किया गया।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के बीच सबसे अधिक मांग देखी गई। उन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से का 266.21 गुना सब्सक्राइब किया। इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) का स्थान रहा। उन्होंने अपनी श्रेणी में 227.67 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों ने 46.84 गुना अधिक सब्सक्राइब किया।

यह भी पढ़ें: Sri Lotus Developers IPO: शाहरुख-अमिताभ जैसे बॉलीवुड स्टार्स का लगा है पैसा, GMP दे रहा बड़ा इशारा; दांव लगाएं या नहीं?

GNG Electronics IPO: ग्रे मार्केट अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ की लिस्टिंग ने ग्रे मार्केट के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया। डी-स्ट्रीट पर अपनी शुरुआत से पहले जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के नॉन-लिस्टेड शेयर 327 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस पर ₹90 या 37.97 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को दर्शाता है, जैसा कि अनौपचारिक बाजार गतिविधि पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया।

GNG Electronics IPO: आगे क्या करें निवेशक?

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति ने कहा, ”जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। इसके शेयर इश्यू प्राइस 237 रुपये के मुकाबले लगभग 50% की बढ़त के साथ करीब 352 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी लैपटॉप, डेस्कटॉप और ICT डिवाइसेज़ के रिफर्बिशिंग सर्विसेज भारत समेत वैश्विक स्तर पर प्रदान करती है। इसका प्रभावी संचालन भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और यूएई जैसे क्षेत्रों में है।”

उन्होंने कहा, ”जीएनजीओ इलेक्ट्रॉनिक्स भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है जो रीकंडीशन्ड आईटी उपकरण और उससे जुड़ी सर्विसेज विश्व स्तर पर प्रदान करती है। यह प्रमुख आईटी हार्डवेयर कंपनियों की पसंदीदा साझेदार भी है। रिपोर्टिंग पीरियड्स में कंपनी की आय और मुनाफे में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे थोड़ा मुनाफा निकाल कर अपनी शेष होल्डिंग को 280 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ बनाए रख सकते हैं।”

First Published : July 30, 2025 | 10:55 AM IST