इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज और निर्माण कंपनी उदयशिवकुमार इन्फ्रा को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गई है।
बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को बताया कि कंपनियों ने पिछले साल अगस्त और सितंबर के दौरान उसके पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे। सेबी ने 16 जनवरी को दोनों कंपनियों के लिए ‘निष्कर्ष’ जारी किये। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ जरूरी होता है।
दस्तावेजों के अनुसार, एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे।
इसके अलावा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 625 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जायेगी। कंपनी 80 करोड़ रुपये तक के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नये निर्गम का आकार घट जायेगा। वहीं, उदयशिवकुमार इन्फ्रा के आईपीओ में 60 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी होंगे।
निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी के विस्तार और जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जायेगा। दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।