Ather Energy IPO GMP: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ईवी कंपनी Ather Energy IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो गया है। निवेशक बीएसई की आधिकरिक वेबसाइट या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर अपने अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस मिला। पब्लिक इश्यू को कुल मिलाकर 1.50 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 28 अप्रैल को खुला यह और 30 अप्रैल को बंद हो गया। एथर एनर्जी आईपीओ को सब्सक्राइब करने के तीसरे दिन 74 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि पहले दिन इश्यू को 19 प्रतिशत और दूसरे दिन 30 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था। इस तरह आईपीओ को टोटल 1.50 गुना सब्सक्राइब किया गया।
रिटेल निवेशकों की श्रेणी में यह सबसे ज्यादा 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में 1.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) श्रेणी में आईपीओ को 69 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, एथर एनर्जी आईपीओ को कुल मिलाकर 7,67,49,068 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। जबकि बिक्री के लिए 5,33,63,160 शेयर रखे गए थे।
एथर एनर्जी आईपीओ को ग्रे मार्केट में थोड़ा रिस्पांस मिल रहा है। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी के नॉन लिस्टेड शेयर सोमवार (5 मई) को ग्रे मार्केट में 328 रुपये पर फ्लैट कारोबार कर रहे है। यह संकेत देता है कि एथर एनर्जी आईपीओ अपने प्राइस बैंड की तुलना में 7 रुपये या 2.18% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते है। इससे पहले आईपीओ का जीएमपी फ्लैट चल रहा था।
Also Read: तीसरी बार IPO टला, लोन अटका, और कंपनी की वैल्यूएशन आधी! आखिर क्या चल रहा है OYO में?
एथर एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके एक लॉट में 46 शेयर हैं। निवेशक मिनिमम 46 शेयर या इसके मल्टिपल में अप्लाई कर सकते हैं। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए मिनिमम 14,766 रुपये चाहिए होंगे। जबकि रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट या 598 शेयरों तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Ather Energy IPO | डिटेल्स |
---|---|
प्राइस बैंड (₹) | ₹304 – ₹321 |
इश्यू साइज | ₹2,980.76 करोड़ |
लॉट साइज | 46 शेयर |
इश्यू ओपन होने की तारीख | 28 अप्रैल 2025 |
इश्यू बंद होने की तारीख | 30 अप्रैल 2025 |
लीड मैनेजर | एक्सिस कैपिटल, HSBC, JM फाइनेंशियल्स, नोमुरा |
रजिस्ट्रार | लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड |
लिस्टिंग की तारीख | 6 मई 2025 |
लिस्टिंग एक्सचेंज | बीएसई, एनएसई |