आईपीओ

All Time Plastics IPO खुला, प्राइस बैंड ₹260–₹275, सब्सक्राइब करें या नहीं? जानें क्या कहते हैं एनालिस्ट

All Time Plastics IPO में 1.02 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। साथ ही 44 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर रखे गए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 07, 2025 | 10:46 AM IST

All Time Plastics IPO: प्लास्टिक हाउसवेयर प्रोडक्ट्स कंपनी ऑल टाइम प्लास्टिक्स का आईपीओ गुरुवार (7 अगस्त) को पब्लिक इश्यू के लिए खुल गया। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹260 से ₹275 रखा है। इश्यू प्राइस के अपर एंड पर कंपनी का टारगेट इश्यू से 400.6 करोड़ रुपये जुटाना है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए सोमवार (11 अगस्त) तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले बुधवार (6 अगस्त) को एंकर निवेशकों से 119.9 करोड़ रुपये जुटा लिए।

ऑल टाइम प्लास्टिक्स आईपीओ में 1.02 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। साथ ही 44 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर रखे गए हैं। कैलाश पूनमचंद शाह, भूपेश पूनमचंद शाह और नीलेश पूनमचंद शाह शेयर बेचने वाले प्रोमोटर शेयरहोल्डर हैं।

निवेशक सुनील सिंघानिया की एबक्कस समर्थित कंपनी ने 12 फंडों को 275 रुपणे प्रति शेयर के भाव पर 43.6 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, अशोका इंडिया, केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, एबक्कस एसेट मैनेजर, 360 वन इक्विटी ऑपर्चुनिटी फंड, एडलवाइस, नुवामा, गगनदीप क्रेडिट कैपिटल और एबीएसएल अम्ब्रेला यूसीआईटीएस फंड जैसे संस्थानों ने एंकर बोली में हिस्सा लिया।

All Time Electronics IPO GMP

अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, ऑल टाइम प्लास्टिक्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 300 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड प्राइस से 25 रुपये या 9 प्रतिशत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: JSW Cement IPO आज से खुला, प्राइस बैंड ₹139-147, GMP ₹153 पर; सब्सक्राइब या अवॉइड?

All Time Plastics IPO: पैसे लगाए या नहीं?

Anand Rathi Research – लॉन्ग टर्म

आनंद राठी के एनालिस्ट्स का मानना है कि ऑल टाइम प्लास्टिक्स स्ट्रेटेजिक रूप से स्थित पूरी तरह से कंसोलिडेट मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट्स का ऑपरेशन करती है। कंपनी हाई क्वालिटी गुणवत्ता वाले प्लास्टिक कंजूमर प्रोडक्ट्स को लागत-प्रभावी, बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के लायक संभव बनाती हैं। कंपनी ने IKEA, Asda, Michaels और Tesco जैसे वैश्विक रिटेल वेंडर्स के साथ-साथ प्रमुख भारतीय रिटेल सीरीज के साथ लॉन्ग टर्म संबंध बनाए हैं।

ब्रोकरेज ने नोट में कहा, “अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2024-25 की आय के 36.1 गुना के पी/ई पर है। इसमें ईवी/एबिटा 19.8 गुना और इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैप 1,801.3 करोड़ रुपये है।” आनंद राठी ने आईपीओ को ‘सब्सक्राइब-लॉन्ग टर्म’ रेटिंग दी है। साथ ही कहा है कि यह इश्यू पूरी तरह से वैल्यूएशन पर है।

First Published : August 7, 2025 | 10:38 AM IST