facebookmetapixel
Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटन

ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा CCTV कंपनी का IPO, ₹255 पर पंहुचा GMP; सब्सक्राइब करें या नहीं?

Aditya Infotech IPO: प्राइस बैंड 640 से 675 रुपये प्रति शेयर रखा है। आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी का टारगेट 1,300 करोड़ रुपये जुटाना है।

Last Updated- July 29, 2025 | 1:51 PM IST
Aditya Infotech IPO Allotment

Aditya Infotech IPO: सीसीटीवी कैमरा बनाने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक का इनसिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्राइब करने के लिए मंगलवार (29 जुलाई) को खुल गया। आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (31 जुलाई) तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 640 से 675 रुपये प्रति शेयर रखा है। आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी का टारगेट 1,300 करोड़ रुपये जुटाना है। पब्लिक इश्यू के 74 लाख नए इक्विटी शेयर पेशकश के लिए रखे जाएंगे। साथ ही 1.19 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है।

कंपनी ने सोमवार (28 जुलाई) एंकर निवेशकों से 582 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एंकर निवेशकों में सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा, अशोका व्हाइट ओक इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसी संस्थाओं ने भाग लिया। आदित्य इन्फोटेक ने 54 फंडों को 675 रुपये प्रति शेयर की दर से 86 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, आदित्य इन्फोटेक (Aditya Infotech) की योजना नए इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर्ज के पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की है।

Aditya Infotech IPO GMP

आदित्य इंफोटेक आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं। बाजार पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, आदित्य इन्फोटेक के गैर-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 930 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड से 255 रुपये या 37.78 प्रतिशत अधिक है।

Aditya Infotech IPO Subcription Status

आदित्य इंफोटेक आईपीओ अप्लाई करने के पहले दिन ही भर गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1:15 बजे तक आईपीओ को कुल 1.02 गुना अप्लाई किया गया। रिटेल निवेशकों से सबसे ज्यादा मांगने देखने को मिल रही है। उन्होंने अब तक 3.54 गुना अप्लाई किया है। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 1.36 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: कमाई में जबरदस्त उछाल! 4 ब्रोकरेज बोले- ये Realty Stock अब देगा 51% तक का रिटर्न

Aditya Infotech IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं?

Bajaj Broking – लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब

बजाज ब्रोकिंग ने आदित्य इन्फोटेक के आईपीओ को ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा, “कंपनी का एवरेज रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 34.53 प्रतिशत और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 33.27 प्रतिशत है। अगर हम वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक आय को शामिल करें, तो डिमांड प्राइस 20.44 का पी/ई है। वित्त वर्ष 2024 की आय के आधार पर P/E 60.05 बनता है।”

वित्तीय प्रदर्शन के मोर्चे पर पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी ने क्रमश: 2,295.5 करोड़ रुपये, 2,795.9 करोड़ रुपये और 3,122.9 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की है। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23, वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा क्रमश: 108.3 करोड़ रुपये, 115.17 करोड़ रुपये और 351.36 करोड़ रुपये रहा।

Anand Rathi Research – लॉन्ग टर्म के लिए करें अप्लाई

आनंद राठी के एनालिस्ट्स के अनुसार, आदित्य इन्फोटेक भारत के उभरते साइबर सुरक्षा नियमों का लाभ उठाकर बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत कर रहा है। साथ ही अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है और नयी जनरेशन की एडवांस टेक्नॉलजी के साथ मौजूदा पेशकशों को एडवांस कर रहा है। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, “अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यू वित्त वर्ष 2024-25 के 22.5 गुना पी/ई पर है। ऐसे में इश्यू के बाद कंपंनी का मार्केट कैप 7,911.89 करोड़ रुपये है।”

आनंद राठी ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म आउटलुक से आदित्य इन्फोटेक आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कंपनी की स्थिति प्रमुख है। साथ ही प्रतिस्पर्धा भट कम है और निर्धारित अवधि में रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों में लगातार वृद्धि हुई है।

Aditya Infotech IPO Details

विवरण जानकारी
प्राइस बैंड (₹) ₹640 – ₹675
इश्यू साइज ₹1300 करोड़ (अपर बैंड के अनुसार)
फ्रेश इश्यू ₹500 करोड़
OFS (ऑफर फॉर सेल) ₹800 करोड़
लॉट साइज 22 शेयर
इश्यू ओपन होने की तारीख 29 जुलाई 2025
इश्यू बंद होने की तारीख 31 जुलाई 2025
लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज़ लिमिटेड और IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड
रजिस्ट्रार MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
अनुमानित लिस्टिंग तिथि 5 अगस्त 2025
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म बीएसई (BSE), एनएसई (NSE)

Aditya Infotech IPO: क्या करती है कंपनी?

आदित्य इंफोटेक अपने ‘CP PLUS’ ब्रांड के तहत अलग-अलग सेक्टर्स के लिए वीडियो निगरानी सर्विलियांस और सिक्योरिटी समाधान की विस्तृत रेंज प्रदान करती है। कंपनी के समाधान एंटरप्राइज़ और उपभोक्ता—दोनों सेगमेंट की ज़रूरतों को पूरा करते हैं, जिससे यह सुरक्षा और निगरानी के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम बन गई है।

First Published - July 29, 2025 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट