मांस निर्यातक एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को तीसरे दिन गुरुवार तक 98 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।
NSE के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार कुल 480 करोड़ रुपये के 60,54,054 शेयरों में से 59,46,150 शेयरों के लिए आवेदन मिल चुके हैं।
गैर संस्थागत निवेशकों (non institutional investors) की श्रेणी को 1.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिले जबकि योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के हिस्से में 1.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा खुदरा व्यक्तिगत निवेशक के मामले में 54 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिले।
Also read: HDFC Bank और एचडीएफसी के लिए SEBI से आई अच्छी खबर, शेयर में आ सकती है तेजी
कंपनी ने IPO के तहत 150 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किये हैं जबकि बिक्री पेशकश (OFS) 330 करोड़ रुपये तक का है। IPO के लिए कीमत दायरा 555-585 रुपये प्रति शेयर है।