बाजार

इन्वेस्टर कृपया ध्यान दें! AMFI ने बदली लार्ज, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की लिमिट, देखें पूरी लिस्ट

ये बदलाव शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति और बढ़ते पूंजीकरण को ध्यान में रखकर किए गए हैं। इसका उद्देश्य निवेशकों को बेहतर जानकारी देना और बाजार के विकास को बढ़ावा देना है।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 04, 2025 | 8:22 PM IST

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही (H1CY25) के लिए अपनी अपडेटेड मार्केट कैटेगराइजेशन लिस्ट (updated market categorization) जारी की है। म्युचुअल फंड नियामक की यह नई लिस्ट नुवामा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च (Nuvama Alternative & Quantitative Research) के अनुमान से मेल खाती है। स्टॉक्स का यह नया कैटेगराइजेशन 1 फरवरी, 2025 से लागू होगा और 31 जुलाई, 2025 तक मान्य रहेगा।

लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स की लिमिट में हुआ बदलाव

AMFI ने 2025 की पहली छमाही के लिए स्टॉक्स की श्रेणियों में कुछ अहम बदलाव किए हैं। लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की सीमाएं अब नई तय की गई हैं। ये बदलाव शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति और बढ़ते पूंजीकरण को ध्यान में रखकर किए गए हैं। इसका उद्देश्य निवेशकों को बेहतर जानकारी देना और बाजार के विकास को बढ़ावा देना है।

Large-Cap Stocks: लार्ज कैप कैटेगरी के लिए सीमा बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये कर दी गई है, जो जून 2024 में 840 अरब रुपये थी। लार्ज कैप स्टॉक्स अब बाजार का 62.1% हिस्सा बनाते हैं, जो पिछली समीक्षा में 63.6% था।

Mid-Cap Stocks: मिड कैप कैटेगरी की सीमा बढ़कर 332 अरब रुपये हो गई है, जो पहले 275 अरब रुपये थी। इन स्टॉक्स का बाजार में हिस्सा अब 19.6% है, जो पहले 18.2% था।

Small-Cap Stocks: स्मॉल कैप स्टॉक्स अब बाजार का 18.3% हिस्सा बनाते हैं, जो पहले 18.2% था। इसमें मामूली वृद्धि देखी गई है।

संशोधित सीमाएं भारतीय बाजार में मौजूदा तेजी (बुल रन) को दर्शाती हैं, जिसने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये बदलाव बाजार की मजबूत वृद्धि का संकेत हैं, जिससे घरेलू निवेशकों के लिए यह समय काफी उत्साहजनक बन गया है।

Also read: FD पर ये बैंक दे रहे हैं 9% तक का शानदार ब्याज, कैलकुलेशन से समझें ₹5 लाख जमा पर कितना होगा फायदा

कई कंपनियों की बदली कैटेगरी, देखें पूरी लिस्ट

कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही (H1CY25) के लिए AMFI की अपडेटेड मार्केट कैटेगराइजेशन लिस्ट में कई कंपनियों की कैटेगरी बदल गई है।

मिड कैप से लार्ज कैप में आने वाली कंपनियां

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
पॉलिकैब इंडिया
इंडसइंड बैंक
कमिंस इंडिया

स्मॉल कैप से मिड कैप में आने वाली कंपनियां

जीई टीएंडडी इंडिया
360 वन डब्ल्यूएएम
केन्स टेक्नोलॉजी
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल
वारी एनर्जी

हर छह महीने में AMFI जारी करता है अपडेटेड मार्केट कैटेगराइजेशन लिस्ट

AMFI हर छह महीने में अपडेटेड मार्केट कैटेगराइजेशन लिस्ट जारी करता है। ऐसा SEBI के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। अक्टूबर 2017 में सेबी ने सर्कुलर जारी कर लिस्टेड शेयरों को लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में सख्ती से वर्गीकृत करने का निर्देश दिया था। इसका मकसद इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए निवेश के क्षेत्र में समानता बनाए रखना है। सेबी ने AMFI को इन स्टॉक्स की लिस्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

AMFI, सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों (BSE, NSE, MSEI) के साथ परामर्श करके, बाजार पूंजीकरण (MCap) के आधार पर स्टॉक्स की लिस्ट बनाता है।

First Published : January 4, 2025 | 3:53 PM IST