Categories: बाजार

गोल्ड ईटीएफ में निवेश 34 फीसदी घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:37 PM IST

घरेलू म्युचअल फंडों द्वारा पेश स्वर्ण ईटीएफ योजनाओं में 135 करोड़ रुपये का शुद्ध पूंजी प्रवाह दर्ज किया गया, जो मासिक आधार पर करीब 34 प्रतिशत की गिरावट है। पूर्ववर्ती तीन महीनों में निवेशकों ने स्वर्ण ईटीएफ में प्रत्येक महीने औसत 500-500 करोड़ रुपये का निवेश किया था। गोल्ड ईटीएफ श्रेणी में निवेशक फोलियो मई के 45 लाख के मुकाबले जून में बढ़कर 46 लाख हो गए। जून में इस उद्योग के निवेशकों को सोने में ज्यादा पूंजी निवेश आकर्षित होने की संभावना थी, क्योंकि इक्विटी बाजारों में गिरावट आई। सोने को सुरक्षित निवेश वाले परिसंपत्ति वर्ग के तौर पर देखा जाता है और जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियां खराब  हालात में होने पर इसमें निवेश बढ़ जाता है।  जून में घरेलू स्वर्ण कीमतों में मामूली कमी आई, जबकि सेंसेक्स में करीब 55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। साल में अब तक (वाईटीडी) आधार पर, घरेलू स्वर्ण कीमतें 6 प्रतिशत चढ़ी हैं, जबकि सेंसेक्स में 9 प्रतिशत की कमी आई। मॉर्निंगस्टार इंडिया में वरिष्ठ विश्लेषक-शोध प्रबंधक कविता कृष्णन ने कहा, ‘जब बात सोने की हो तो कीमत में उतार-चढ़ाव अमेरिकी डॉलर, ब्याज दर और मुद्रास्फीति जैसे कई कारकों पर निर्भर करता है।  निवेशकों द्वारा स्वर्ण ईटीएफ में निवेश बरकरार रखे जाने की संभावना है, क्योंकि ऐसा करने से उनके पोर्टफोलियो में विविधता आएगी और स्वर्ण ईटीएफ बाजार जोखिम के खिलाफ उन्हें बचाए रखेगा।’

First Published : July 11, 2022 | 11:31 PM IST