Multibagger Energy stock: भारतीय शेयर बाजारों में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (18 अगस्त) को जोरदार तेजी देखने को मिली। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। बाजार में तेजी के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने आईनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आईनॉक्स विंड भारत की केवल दो विंड-ईपीसी (EPC) आपूर्तिकर्ता कंपनियों में से एक है। यह वर्तमान में राउंड-द-क्लॉक (RTC), फुली डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) और कॉमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल (C&I ) सेक्टर की बढ़ती मांग के चलते सकारात्मक रुख का लाभ उठा रही है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आईनॉक्स विंड लिमिटेड पर अपनी ‘BUY‘ की सलाह बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 190 रुपये कर दिया है। पहले यह 236 रुपये था। इस तरह, शेयर 138 रुपये के मौजूदा भाव से 38 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, आईनॉक्स विंड ने Q1FY26 में 146 मेगावाट का औसत प्रदर्शन किया। यह बाजार अनुमान 180 मेगावाट से कम रहा। हालांकि, रेवेन्यू कमजोर रहा, लेकिन 22.2% का हाई ऑपरेटिंग मार्जिन रहा। यह प्रोडक्ट-हैवी मिक्स के कारण संभव हुआ। इससे कंसेंसस EBITDA अनुमान पर 7% की बढ़त देखने को मिली। ब्रोकरेज ने FY26E और FY27E के लिए एग्जीक्यूशन अनुमान घटा दिए हैं।
यह भी पढ़ें: ₹2,250 से ₹16,500 तक के धमाकेदार टारगेट, मोदी का दिवाली गिफ्ट: GST सुधार से चमकेंगे ये 5 शेयर!
जेएम फाइनेंशियल ने आईनॉक्स विंड (Inox Wind) पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 154 रुपये कर दिया है। पहले यह 216 रुपये था। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 12 फीसदी का ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि आईनॉक्स विंड की रेवेन्यू ग्रोथ का कारण प्रति मेगावाट ₹5.7 करोड़ की हाई ब्लेंडेड रियलाइजेशन रही। पिछले वर्ष यह ₹4.6 करोड़ प्रति मेगावाट थी। इस तिमाही में कंपनी ने 146 मेगावाट की प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन की, जो Q1FY25 के 140 मेगावाट से थोड़ी अधिक है। बेहतर रियलाइजेशन के चलते EBITDA मार्जिन में सुधार देखा गया। इस तिमाही में कंपनी को केवल 51 मेगावाट का सीमित ऑर्डर मिला। FY25 में 705 मेगावाट की तुलना में FY26 में निष्पादन बढ़कर 1,150 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, कमजोर ऑर्डर इनफ्लो और निष्पादन से जुड़ी चुनौतियों के कारण भविष्य के एग्जीक्यूशन अनुमान को नीचे की ओर संशोधित किया गया है।
आईनॉक्स विंड का जून तिमाही में कंसोलिडेट रेवेन्यू सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 863 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 655 करोड़ रुपये था। कंपनी की इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई (Ebitda) वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के ₹158 करोड़ की तुलना में ₹220 करोड़ रही। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) एक साल पहले की समान तिमाही के ₹42 करोड़ से 134 प्रतिशत बढ़कर ₹97 करोड़ हो गया।
आइनॉक्स विंड ने तिमाही के दौरान 145 मेगावाट की परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया और 3.1 गीगावाट की एक सुविविधीकृत ऑर्डर बुक की सूचना दी। इसके अलावा, कंपनी ने अहमदाबाद, गुजरात के पास अपनी नई नैसेल निर्माण सुविधा और राजस्थान में एक ट्रांसफार्मर निर्माण इकाई का संचालन शुरू किया। इसने परियोजना निष्पादन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कई साइटों पर अपनी क्रेनें भी तैनात की हैं।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)