इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने सिंगापुर में जारी अपने आईपीओ के बंद होने की तारीख एक दिन बढ़ा दी है। अब यह आईपीओ गुरुवार की जगह शुक्रवार को बंद हो रहा है।
कंपनी ने सिंगापुर में 3890 लाख सिंगापुर डॉलर का आईपीओ जारी किया है। इंडियाबुल्स प्रॉपर्टीज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट आईबीआरईएल का ही बिजनेस ट्रस्ट है जिसकी स्थापना सिंगापुर में की गई है, इसका आईपीओ दो जून को खुला था और इसे गुरुवार को बंद हो जाना था।
आईबीआरईएल आईपीआईटी के करीब 3535 लाख शेयर जारी कर रहा है और इसका प्राइस बैंड 1-1.1 सिंगापुर डॉलर प्रति शेयर का है और इस भाव पर कंपनी को करीब 3530-3890 लाख सिंगापुर डॉलर जुटा लेने की उम्मीद है।
शेयरों का भाव शुक्रवार को तय किया जाएगा और कंपनी के शेयर 11 जून से एक्सचेंज में कारोबार करने लगेंगे। स्टील कारोबार के बादशाह लक्ष्मी मित्तल के परिवार ने आईपीओ के भाव पर इसके करीब 910 लाख शेयर खरीदने का भरोसा दिलाया है और यह करीब 3.9 फीसदी की हिस्सेदारी होगी। कंपनी ने पिछले महीने की शुरुआत में ही इस आईपीओ के लिए प्रॉस्पेक्टस फाइल कर दिया था।