इक्विटी के जरिए रकम जुटाने के मामले में भारत वैश्विक स्तर पर पांच अग्रणी बाजारों में शामिल रहा, हालांकि जुटाई गई रकम 43 फीसदी कम हो गई।
कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में भारत में 16.4 अरब डॉलर की इक्विटी कैपिटल मार्केट (ईसीएम) गतिविधियां देखने को मिली। पारंपरिक रूप से भारत ईसीएम गतिविधियों में 10 अग्रणी बाजारों में शायद ही शामिल होता दिखा है।
दिलचस्प रूप से साल 2022 में भारत ने बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पांच अग्रणी देशों की सूची को भी भेद दिया। भारत का उम्दा प्रदर्शन अहम बाजारों मसलन ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान में ईसीएम गतिविधियों में तेज गिरावट के कारण देखने को मिला। बढ़ती ब्याज दर के बीच भारी उतारचढ़ाव के कारण वैश्विक स्तर पर ईसीएम गतिविधियों को झटका लगा।
कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के प्रबंध निदेशक व सीईओ एस रमेश ने कहा, जहां तक ईसीएम गतिविधियों का सवाल है, भारतीय बाजार मजबूत बन गए हैं और इसे देसी निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी से सहारा मिला है। कोटक को उम्मीद है कि इस साल आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली रकम में 30 फीसदी की उछाल आएगी, जिसकी अगुआई दवा व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र करेंगे।