निफ्टी सोमवार को सारा दिन 4400-4430 अंकों के बीच कारोबार करता रहा लेकिन कारोबार खत्म हुआ 40 दिन के मूविंग ऐवरेज यानी 4385 के स्तर पर।
यह एक अहम स्तर है खासकर शार्ट टर्म की तेजी के लिए। अगर निफ्टी इस स्तर को तोड़ और नीचे बंद होता है तो यह और गिरेगा और 4180 के स्तर तक जा सकता है। इलियट वेव, मूविंग ऐवरेज और फिबोनेसी प्राइस प्रोजेक्शन जैसे टेक्निकल्स के अध्ययन के आधार पर कहा जा सकता है कि निफ्टी में 4350-4400 (सेंसेक्स 14,400-14,700) के बीच तगड़ा सपोर्ट है।
निफ्टी अगस्त का 2.37 का पुट कॉल रेशियो का ओपन इंटरेस्ट 4300 पर और 4400 पर 1.58 का रेशियो संकेत देता है कि कारोबार सीमित दायरे में ही होगा। निफ्टी अगस्त का प्रीमियम इतने कम कारोबार के बीच भी दोगुना रहा जिससे साफ है कि नई शार्ट पोजीशन नहीं ली गई हैं।
अगस्त वायदा में इंट्राडे में 21.4 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट रहा लेकिन ट्रेड ऑफ सत्र में यह 379,400 शेयरों से बढ़ गया। निफ्टी का 4300 पर सपोर्ट अब भी बना हुआ है क्योंकि पुट का ओपन इंटरेस्ट इस भाव पर सबसे ज्यादा 34.9 लाख शेयरों का रहा जबकि कॉल का ओपन 14.8 लाख शेयरों का रहा।
पुट कॉल रेशियो ओपन इंटरेस्ट 4300 पर 2.37 भी संकेत देता है कि 4300 पर सपोर्ट बरकरार है। 4300 के पुट सौदों पर 27.5 लाख शेयरों के वॉल्यूम के बावजूद 4300 पर ताजा ओपन इंटरेस्ट नहीं बढ़ा है जिससे साफ है कि पुट के बिकवाल अपनी शार्ट पोजीशन कवर कर रहे हैं। यह कमजोरी का संकेत है और निफ्टी 4385 के नीचे बंद हुआ तो और कमजोरी आएगी।
4200, 4400, 4500 और 4600 के भावों पर शार्ट कवरिंग से निफ्टी का पुट कॉल रेशियो-ओपन इंटरेस्ट 0.97 पर रहा जबकि 4500, 4700 और 4800 के भावों पर कॉल का ओपन इंटरेस्ट घटना मुनाफावसूली का संकेत है। रेशियो में गिरावट से साफ है कि बाजार में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हो चुकी है और सतर्क रहने की जरूरत है।