हफ्ते की शुरुआत में ही बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ही SENSEX 852 अंक (1.46 प्रतिशत) गिरकर 57,246 पर आ गया। NIFTY भी 289 अंक गिरकर 1731.05 पर आ गया । आज बाजार में गिरावट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेटल, पावर, ऑटो और रियल्टी सूचकांकों में भी 3 से 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। Bse midcap share और स्मॉलकौ सूचकांक भी लगभग 3 प्रतिशत नीचे चल रहे थे।
रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर
रुपये भी डॉलर के मुकाबले कमजोर स्तर पर पहुंच गया है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 81.55 प्रतिशत पर खुला। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 80.99 रुपये प्रति डॉलर बंद हुआ था। शेयर बाजार में गिरावट का असर रुपया पर देखने को मिल रहा है। अब तक रुपये में 2.28 प्रतिशत गिरावट देखी गई है।
ब्याज दर बढ़ा सकता है रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक इस सप्ताह ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। जानकारों का मानना है कि रिजर्व बैंक इस सप्ताह लगभग 0.35 प्रतिशत तक रेपो रेट में वृद्धि कर सकता है और कुछ का मानना है कि यह वृद्धि 0.50 प्रतिशत तक हो सकती है। दुनिया के दूसरे केन्द्रीय बैंक के मुकाबले भारतीय रिजर्व बैंक ने कम ब्याज दर बढ़ाया है।