facebookmetapixel
27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेट

वेल्थ एडवाइजरी कारोबार में उतरी एचडीएफसी सिक्योरिटीज

योजनाओं की पेशकश में इक्विटी, डेट, ऑल्टरनेट्स, प्राइवेट मार्केट्स और वैश्विक मौकों के साथ-साथ रियल एस्टेट फंड, रीट्स और इनविट्स भी शामिल होंगे।

Last Updated- October 17, 2024 | 10:31 PM IST
HDFC Securities

एचडीएफसी बैंक की शेयर ब्रोकिंग और शोध इकाई एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने गुरुवार को एचडीएफसी ट्रू की पेशकश के साथ वेल्थ एडवाइजरी और फैमिली ऑफिस कारोबार में उतरने की घोषणा की। इसके जरिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज उस बाजार में हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है जहां परिवारों की वित्तीय परिसंपत्तियां अगले पांच से 10 साल में कई गुना बढ़ने की उम्मीद है, खास तौर से मझोले और छोटे शहरों में।

वित्तीय योजनाओं के वितरण कारोबार से कंपनी पहले से जुड़ी हुई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी धीरज रेली ने पुष्टि की है कि वितरण इकाई के साथ एडवाइजरी बिजनेस भी बना रहेगा। बाजार नियामक का आदेश है कि निवेशकों के हित में वितरण और परामर्श कारोबार के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे। सलाहकार कारोबार में निवेशक को सेवा के बदले शुल्क चुकाना होता है वहीं वितरण के तहत योजनाओं की बिक्री से आय होती है।

रेली ने कहा कि कंपनी पर वायदा एवं विकल्प में नियामकीय बदलावों का न्यूनतम असर पड़ेगा क्योंकि हमारा 85 फीसदी कारोबार इस पर निर्भर नहीं है। कंपनी ने कहा कि नई सलाहकार सेवा कॉरपोरेट ट्रेजरी, अल्ट्रा एचएनआई और फैमिली ऑफिस को 50 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश वाले सेगमेंट में वित्तीय समाधान मुहैया कराएगी।

योजनाओं की पेशकश में इक्विटी, डेट, ऑल्टरनेट्स, प्राइवेट मार्केट्स और वैश्विक मौकों के साथ-साथ रियल एस्टेट फंड, रीट्स और इनविट्स भी शामिल होंगे। देसी संपत्ति प्रबंधन उद्योग में प्रतिस्पर्धा पहले ही काफी ज्यादा है और इसमें कोटक प्राइवेट वेल्थ और 360 वन वेल्थ जैसे स्थापित नामों का दबदबा है।

एचडीएफसी ट्रू ने हालांकि कुछ क्लाइंट जोड़े हैं। लेकिन इनमें कॉरपोरेट ट्रेजरी के करीब 30 फीसदी क्लाइंट हैं जबकि बाकी फैमिली ऑफिस और अल्ट्रा एचएनआई के हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (वेल्थ एडवाइजरी) प्रणव उनियाल ने कहा कि संपन्न लोगों की संख्या बढ़ रही है और देश में कंपनियों की आय में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में अच्छे और क्लाइंट के मनमुताबिक वित्तीय समाधानों की मांग बढ़ रही है।

First Published - October 17, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट